फोटो संख्या : 14पुलिस को करना पड़ा कड़े प्रतिरोध का सामनाकोर्ट के आदेश पर पहुंची थी नगर पुलिसप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मोहल्ला में रविवार को भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस को कड़े प्रतिकार का सामना करना पड़ा. हालांकि कोर्ट के आदेश पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने में सफल रही. बावजूद दखल देहानी के बाद मोहल्ले में हल्का तनाव है. वैसे पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करा दिया है. जानकारी के अनुसार विशुनदेव नायक की जमीन पर पांच लोग रह रहे थे. इसको लेकर मामला न्यायालय में वर्षों से लंबित था. इधर, कोर्ट ने पुलिस को इस भूमि पर भूस्वामी को अधिकार दिलाने का आदेश दिया. इसके लिए संजय कुमार पासवान को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं रत्नाकर झा को कमिश्नर प्रतिनियुक्त किया गया था. नगर थाने की पुलिस थानाध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में बारह पत्थर पहुंची तो लोगों ने इसका कड़ा प्रतिकार करते हुए जमीन खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट का हवाला देकर कड़ी मशक्कत के बाद समझाने में सफलता हासिल की. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी दो बार इसी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस गयी थी. लेकिन दोनों ही बार उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा था.
Advertisement
भूमि कब्जा को लेकर बारह पत्थर में तनाव
फोटो संख्या : 14पुलिस को करना पड़ा कड़े प्रतिरोध का सामनाकोर्ट के आदेश पर पहुंची थी नगर पुलिसप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मोहल्ला में रविवार को भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस को कड़े प्रतिकार का सामना करना पड़ा. हालांकि कोर्ट के आदेश पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement