23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार का 119 ग्राम सोना लेकर भाग निकला कारीगर

रोसड़ा. सोने चांदी की दुकान में जेवर बनाने का काम कर रहे दो बंगाली कारीगर ने दो स्वर्ण व्यवसायी को लाखों मूल्य के सोने की चोरी कर भाग गये. इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी धर्मवीर ठाकुर व गणेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल के […]

रोसड़ा. सोने चांदी की दुकान में जेवर बनाने का काम कर रहे दो बंगाली कारीगर ने दो स्वर्ण व्यवसायी को लाखों मूल्य के सोने की चोरी कर भाग गये. इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी धर्मवीर ठाकुर व गणेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के चंडीताला किसानों रामपुर निवासी असरफ मोलिक एवं हुगली जिला के ही टाउन मोड़ निवासी अरूप भौमिक को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बीती रात की घटना बताते हुए दोनों व्यवसायी ने कहा है कि दो वर्ष पूर्व से उनके दुकान पर रहकर दोनों आरोपित कारीगरी का काम करता था. धर्मवीर ठाकु र ने आरोपित असरफ को 59 ग्राम सोने का जेवर सफाई के लिए दिया था. वहीं गणेश ठाकुर ने आरोपित अरूप भौमिक को 60 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए दिया था. अचानक रात्रि में दुकान खुला देख गायब कारीगर के बारे में व्यवसायी ने एक दूसरे से जानकारी ली तो दोनों आरोपित एक ही समय में फरार पाये गये. शुक्रवार की सुबह काफी खोजबीन की गयी परंतु वह दोनों नहीं मिला. व्यवसायी ने शंका जाहिर किया है कि चोरी की नीयत से कुल 119 ग्राम सोना लेकर दोनों कारीगर भाग गया है तो अमानत में खयानत किया है. थानाध्यक्ष आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें