21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान मसाला विक्रेताओं ने किया अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान

फोटो संख्या : 2 समस्तीपुर. जिले के पान मसाला विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन दुकान बंद कर हड़ताल पर जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को आदर्श जिला समस्तीपुर जर्दा एवं पान मसाला विक्रेता संघ की बैठक में लिया गया. गुदरी रोड में आयोजित बैठक में संघ ने राज्य में पान मसाला एवं जर्दा पर पाबंदी लगाने के […]

फोटो संख्या : 2 समस्तीपुर. जिले के पान मसाला विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन दुकान बंद कर हड़ताल पर जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को आदर्श जिला समस्तीपुर जर्दा एवं पान मसाला विक्रेता संघ की बैठक में लिया गया. गुदरी रोड में आयोजित बैठक में संघ ने राज्य में पान मसाला एवं जर्दा पर पाबंदी लगाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को यह भी सोंचना चाहिए कि पान मसाला विक्रेता अब क्या करेंगे. उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संघ ने कहा कि सरकार जब तक पान मसाला एवं जर्दा पर से प्रतिबंध नहीं हटाती है तब तक आंदोलन के तहत पान मसाला एवं जर्दा विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. बैठक में नरेश चौरसिया, सुजीत चौरसिया, संतोष चौधरी, महेश चौरसिया, राज कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, दीनबंधु कुमार, अशोक चौरसिया, राजेश चौरसिया, रामप्रीत चौरसिया, दीपक साह, मुकेश चौरसिया, शक्ति चौरसिया, राम बाबू चौरसिया, मुन्ना, रंजीत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें