समापन के अवसर पर ‘सृजन’ नामक पत्रिका का हुआ विमोचन समस्तीपुर ,प्रतिनिधि . बीआरसी सरायरंजन में नवनियोजित प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के तीस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस समापन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने की.समापन के अवसर पर प्रतिभागियों के द्वारा ‘सृजन’ नामक पत्रिका का भी निकाला गया जिसका विमोचन हुआ. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अनंत कुमार राय ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए सबों को अपना योगदान देना चाहिए. यह योगदान बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर हम कर सकते हैं. प्रशिक्षक सह पत्रिका के संपादक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि इस पत्रिका में सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं से अपने अंदर के भावों को प्रदर्शित करने का काम किया है. उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि बच्चों के अंतर्मन को इस प्रकार आलोकित करें कि उसकी रौशनी से भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व प्रकाशमय हो सके. प्रशिक्षण प्रभारी शैलेन्द्र मोहन कंठ के द्वारा नौ प्रतिभागियों सुमन कुमार, आलोक कुमार, सचिन कुमार, सुधाकर पोद्दार, सुधा कुमारी, शारदा प्रियदर्शिनी, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी एवं संजीव कुमार को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर सहभागिता निभायी. मौके पर प्रशिक्षक यशवंत कुमार झा, दिलीप कुमार झा, बीआरसीसी अजीम अली अंसारी आदि भी मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिप्ती कुमारी, शबनम कुमारी, अंशु कुमारी, वीणा कुमारी, आरती कुमारी आदि के द्वारा प्रस्तुत किये गये.
Advertisement
तीस दिवसीय प्रशिक्षण चर्चा का समापन
समापन के अवसर पर ‘सृजन’ नामक पत्रिका का हुआ विमोचन समस्तीपुर ,प्रतिनिधि . बीआरसी सरायरंजन में नवनियोजित प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के तीस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस समापन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने की.समापन के अवसर पर प्रतिभागियों के द्वारा ‘सृजन’ नामक पत्रिका का भी निकाला गया जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement