35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंतित परिजन साध रहे संपर्क

* केदारनाथ की यात्रा पर गये जिले के 36 श्रद्धालु फंसेरोसड़ा/पूसा : केदारनाथ की यात्रा पर निकले जिले के तीन दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में फंस गये हैं. इन यात्रियों में 33 रोसड़ा और 3 पूसा के बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा और भू-स्खलन की […]

* केदारनाथ की यात्रा पर गये जिले के 36 श्रद्धालु फंसे
रोसड़ा/पूसा : केदारनाथ की यात्रा पर निकले जिले के तीन दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में फंस गये हैं. इन यात्रियों में 33 रोसड़ा और 3 पूसा के बताये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा और भू-स्खलन की वजह से एक तीर्थ यात्री महेश कुमार सिंह के केदारनाथ के गर्भगृह में ही फंसे होने की जानकारी मिली है. जबकि इसी यात्री के साथ गये दो तीर्थ यात्रियों में शामिल ब्रजनंदन मोदी और गिरिधर आचार्य का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे इनके परिजनों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें और गहराने लगी है.

शेष तीर्थ यात्रियों से उनके परिजनों ने दूरभाष और हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से संपर्क साध लिया है. जिसके बाद उन्हें थोड़ा सुकून मिल गया है. हालांकि अब तक शेष बचे यात्रियों के मसूरी के निकट ही फंसे होने की जानकारी मिल रही है. खराब मौसम की वजह से इन तीर्थ यात्रियों को एहतियाती तौर पर फिलहाल अपने कदम रोकने की सख्त प्रशासनिक हिदायतें मिल रही हैं.

वैसे उत्तराखंड सरकार और सेना उनके बचाव के साथ राहत सुविधाएं मुहैया कराने की मुहिम में जुटे हैं. इधर, तीर्थ यात्रियों की सकुशल वापसी को लेकर परिजन मौसम साफ होने और विपदा में कमी के लिए ईश्वर से गुहार लगा रहे हैं.

* पूसा में शिक्षक हैं जमुई के लापता तीर्थयात्री
पूसा : गर्मी की छुट्टी में केदारनाथ की यात्रा निकले महेश कुमार सिंह, , ब्रजनंदन मोदी व गिरिधर आचार्य कैंपस स्कूल पूसा में शिक्षक पद पर तैनात हैं. यात्री महेश सिंह के दामाद ने दूरभाष पर बताया कि तीनों शिक्षक जमुई जिला के धनबेरिया गांव के रहने वाले हैं. पिछले 10 वर्षो से सभी पूसा कैंपस स्कूल में ही कार्यरत रहे हैं.

कई वर्षो की इच्छा को देखते हुए इस वर्ष शिक्षकों ने चारों धाम की यात्रा के लिए ग्रीष्मावकाश को चुना था. बताया गया है कि गत 10 जून को तीनों शिक्षक धनबेरिया से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच जानकारी मिली कि तीनों शिक्षक एक होटल में रह रहे थे. इसी बीच भारी वर्षा और भू-स्खलन के कारण होटल धाराशायी होकर गिर गया. जिसमें तीनों पानी की तेज धारा में बह गये.

इसी क्रम में कुछ तीर्थ यात्रियों ने पानी की धारा में बह रहे महेश सिंह को किसी तरह बाहर खींच लिया. वहीं दो अन्य शिक्षकों का कोई अतापता नहीं मिल रहा है. फिलहाल महेश सिंह ने खुद को केदारनाथ के गर्भगृह में सुरक्षित होने की जानकारी अपने परिजनों को दी है.

* सेना ने 33 तीर्थ यात्रियों को जामता में रोका
रोसड़ा : गत 9 जून को रोसड़ा से तीर्थ यात्रा पर निकले सभी 33 तीर्थ यात्रियों को सेना के जवानों ने फिलहाल मसूरी से करीब 52 किलो मीटर दूर जामता गांव के निकट रोक दिया है. जिसके कारण वे बुधवार की संध्या से वहां फंसे हैं. दूरभाष के माध्यम से फंसे तीर्थ यात्रियों ने बताया कि वारणासी, इलाहाबाद, वृंदावन व हरिद्वार दर्शन के बाद वे यमुनेत्री पहुंचे.

जहां से गंगोत्री जाने के क्रम में भारी वर्षा व भू-स्खलन के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. जिसके कारण उत्तर काशी जिला के ब्रह्मखाल के निकट बस को रोकना पड़ा. जहां सभी पुलिस कैंप में रुके. बस ट्रेवल एजेंट रोसड़ा के अरुण सिंह ने मोबाइल पर बताया कि रविवार से मंगलवार तक वे यहीं अटके रहे.

बुधवार की दोपहर बस से निकल कर लौटने के क्रम में उन्होंने खुद को हरिद्वार से करीब सौ किलो मीटर पीछे बताया. वहीं कुछ अन्य यात्री निजी वाहनों से लौट कर देहरादून भी आ पहुंचने की बात कही है. यात्रियों में शामिल शहर के वार्ड संख्या 2 निवासी राम नारायण नायक ने दूरभाष पर बताया कि मसूरी से 52 किलो मीटर पहले जामता गांव के निकट सेना के जवानों ने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें आगे बढने से रोक दिया है. जहां कई वाहन कतारबद्ध फंसे हैं. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही अब वे वहां से आगे निकल पायेंगे.

* ये हैं फंसे
महेश कुमार सिंह, ब्रजनंदन मोदी, गिरिधर मोदी(धनबेरिया,जमुई) महेश शिक्षक हैं जो पूसा में पदस्थापित हैं.राम नारायण नायक,नीलम नायक, नायक टोली, मुरारी प्रसाद सिंह,ढाब मोहल्ला,रोसड़ा गंगा प्रसाद पूर्वे दंपतिपंजियार टोली, रोसड़ा वैदिकजी वार्ड संख्या 3, रोसड़ा,पंकज सिंह वार्ड संख्या 3, रोसड़ा,अरुण सिंह वार्ड संख्या 3, रोसड़ा,पप्पू सिंह ढाब मोहल्ला, रोसड़ा,पिंटू सिंह ढाब मोहल्ला, रोसड़ा, सरोज सिंह फकीरना, रोसड़ा, सत्येंद्र सिंह ,शारदा नगर, रोसड़ाओम प्रकाश लाल दाथ, हसनपुर, राम कुमार चौधरी दाथ, हसनपुर, राम कुमार झा पचगामा, रोसड़ा,अरुण लाल दास दाथ, हसनपुर, मुन्ना पूर्वे वार्ड संख्या 10, रोसड़ा,भोला राय ,भिरहा, रोसड़ा,सदानंद कुंवर आतापुर, हसनपुर ,अमरजीत कुमार ,रोसड़ा, त्रिलोक कुमार,रोसड़ा.
नोट : इसके अलावा कई अन्य यात्री भी फंसे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें