27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में फंसा एंबुलेंस तड़पते रहे कई मरीज

समस्तीपुर : सोमवार को मुख्य पथों के अलावा शहर की सभी सड़कों का जाम का नजारा दिखा़ जाम के झाम से पूरे दिन लोग त्रस्त रहे़ जाम के सामने प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिख रही थी़ आम लोग हाथ में डंडा लिये जाम हटाने के लिये मशक्कत कर रहे थे़ कई एंबुलेंस भी जाम […]

समस्तीपुर : सोमवार को मुख्य पथों के अलावा शहर की सभी सड़कों का जाम का नजारा दिखा़ जाम के झाम से पूरे दिन लोग त्रस्त रहे़ जाम के सामने प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिख रही थी़ आम लोग हाथ में डंडा लिये जाम हटाने के लिये मशक्कत कर रहे थे़ कई एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा तथा मरीज तड़पता रहा़ शहरवासी कोई चारा नहीं देख अपनी बाइक व अन्य वाहन को जगह देख इधर-उधर पार्किंग कर पैदल ही गंतव्य की ओर निकल गये.

ओवरब्रिज के साथ-साथ पैदल ऊपरी पुल पर भी जाम लगा रहा़ शहर की सड‍़कों यहां तक फुटपाथ पर भी पैदल चलना मुश्किल था़ फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा के कारण लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे़ मोहनपुर में फुट ओवरब्रिज पर पूरी तरह दुकानदार कब्जा जमाये हुये हैं.वहीं मुख्य सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग भी होती है़ आज इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर शहर में कुछ ज्यादा भीड़ जुटने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया.
ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होने के कारण जाम की स्थिति और खराब हो गयी़ कोचिंग और स्कूल के बच्चे भी जाम में घंटों फंसे रहे़ जाम में फंसे रितेश कुमार ने बताया कि उन्हें मगरदही घाट से भोला टॉकिज चौक पर पहुंचे में तकरीबन डेढ़ घंटे लग गये़ दरभंगा-समस्तीपुर मुख्यपथ के अलावा शहर के ताजपुर रोड, कचहरी रोड, थानेश्वर स्थान मंदिर रोड, स्टेशन रोड सहित सभी सड़कों पर जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें