समस्तीपुर : पूसा फार्म से तगादा कर लौट रहे समस्तीपुर लौट रहे एक होजियरी व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी और बाइक व नगदी लूट कर फरार हो गये. घटना गुरुवार की देर शाम गढिया व दिघरा के बीच हुई.
सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े व्यवसायी को पूसा थाना के गश्ती दल ने इलाज के लिये पूसा अस्पताल में भरती कराया. बाद में चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी व्यवसायी की पहचान शहर के अंबेडकर नगर निवासी नारायण लाल तनेजा के पुत्र पंकज तनेजा के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद अस्पताल में जख्मी का बयान लेने का प्रयास किया. लेकिन बेहोशी कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल पंकज तनेजा को पटना रेफर कर दिया है. बताया गया है कि पंकज पूसा फार्म से तगादा कर लौट रहा था. इधर, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.