19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर में सड़क दुर्घटना युवक की मौत, साथी गंभीर

बाइक से साथी के साथ कल्याणपुर ससुराल जा रहा था मुजफ्फरपुर का युवक घटना के 12 घंटे बाद मृत युवक की हुई पहचान, पहुंचे रिश्तेदार समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंभीर रूप […]

बाइक से साथी के साथ कल्याणपुर ससुराल जा रहा था मुजफ्फरपुर का युवक

घटना के 12 घंटे बाद मृत युवक की हुई पहचान, पहुंचे रिश्तेदार
समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
मृत युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मुतनाजे निवासी भदेश्वर सहनी के 28 वर्षीय पुत्र जप्पू कुमार उर्फ नकुल कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना में जख्मी हुआ दूसरा युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेत्ता निवासी राम कुमार मंडल के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बताया जाता है.
घटना बुधवार की देर रात दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर हुई. घटना को लेकर बताया जाता है कि राजा के साथ जप्पू कल्याणपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान मिर्जापुर लाइन होटल के समीप एक बड़ी वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए दोनों जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां इलाज के दौरान जप्पू की मौत हो गयी लेकिन तबतक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. वहीं स्थानीय होने के कारण राजा की पहचान हो गयी. लोगों ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर राजा का भाई पाण्डव मंडल सदर अस्पताल पहुंचा. लेकिन उसने मृतक की पहचान करने से इनकार कर दिया और रेफर किये जाने के बाद राजा को लेकर डीएमसीएच चला गया.
इसके बाद करीब 12 घंटे तक जप्पू का शव पहचान नहीं हो पाने के कारण इमरजेंसी वार्ड में ही पड़ा रहा. बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे उसके रिश्तेदारों ने शव को देखकर उसकी पहचान की. इसके बाद गुरुवार की दोपहर बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया. उधर, दूसरी ओर गुरुवार की सुबह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक के समीप स्कॉर्पिओ की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ जख्मी युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ निवासी गुनानंद झा के 45 वर्षीय पुत्र रमेश झा के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें