दलसिंहसराय : बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दो ट्रक चालकों को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर रात थाना के कमरगामा गांव के निकट घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दो ट्रक चालकों को मारी गोली
दलसिंहसराय : बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दो ट्रक चालकों को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर रात थाना के कमरगामा गांव के निकट घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालकों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां आरंभिक उपचार के बाद […]
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालकों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां आरंभिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. घायल चालक की पहचान विद्यापतिनगर थाना के हेतीमपुरवासी रामचंद्र राय के पुत्र पप्पू कुमार (25) व शिवशंकर राय के पुत्र गुड्डू राय (27) के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रक चालक गिट्टी लेकर अपने ट्रक से दलसिंहसराय होते हुए गढ़सिसई की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में नगरगामा गांव में सामने से एक अपाची पर सवार तीन अपराधी आये. जब तक कुछ समझते अपराधियों ने ताबड़तोड़ दोनों ट्रकों पर फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल पर अपराधियों ने 7 राउंड फायरिंग की.
जिससे दोनों ट्रक ड्राइवर को एक-एक गोली जांघ के आसपास लगी. अन्य गोली ट्रक के शीशा और अन्य जगहों पर लगी. दोनों ड्राइवर से बदमाशों ने 10 हजार रुपये लूट लिये. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों को आता हुआ भांपकर बदमाश फायरिग करते हुए नगरगामा में घुस गये. गांव में भी जाते-जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग की. ऐसा गांव वालों का कहना है.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, अभय मिश्रा सहित अन्य जवानों ने घटना की छानबीन की. ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड में आये दिन अपराधियों द्वारा लूटपाट और फायरिंग की जाती है. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि दोनों ट्रक ड्राइवर को एक-एक गोली लगी है. घायल का बयान दर्ज नहीं हुआ है. बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement