28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान में अधिकारी ईमानदारी बरतें : मंत्री

समस्तीपुर : जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग की मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री बीमा भारती की अध्यक्षता में हुई़ बैठक को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है. इसके प्रति सभी विभागीय अधिकारी पूरी ईमानदारी […]

समस्तीपुर : जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग की मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री बीमा भारती की अध्यक्षता में हुई़ बैठक को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है.

इसके प्रति सभी विभागीय अधिकारी पूरी ईमानदारी बरते़ं इस योजना का लक्ष्य पृथ्वी को हरा भरा रखना तथा जल को संरक्षित करना है़ उन्होंने योजना के सभी आयामों पर पूरी संजीदगी से कार्य करने को कहा़ जिलाधिकारी शंशाक शुभंकर ने भी जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
उन्होंने बताया जल संरक्षण के दिशा में तेजी से काम चल रहा है़ जिले के तालाबों का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण मुक्त कराने का काम चल रहा है़ 453 सार्वजनिक जलाशयों पर चल रहे अतिक्रमण वाद का शीघ्र निष्पादन कराया जा रहा है़ 38901 सार्वजनिक चापाकलों में सोख्ता निर्माण कराया जा रहा है़ सभी सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से पोखर, तालाब व छोटी मृत प्राय नदियों का जीर्णोद्धार कराने निर्देश दिया़ जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण तालाब और पोखर छूट गये हैं, उन्होंने विधायकों से अनुरोध किया वे इसे सूचीबद्ध कराने के लिये अपना प्रस्ताव दें, ताकि उस पर भी काम किया जा सके़ उपस्थित सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा जो योजनायें ली गयी है उससे विधायकों को अवगत कराया गया़ जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक तालाबों के साथ-साथ निजी तालाबों पर पौधरोपण,मिट्टी उड़ाही तथा तालाब निर्माण का कार्य कराया जा सकता है.
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि वर्तमान 52 योजनायें ली गयी है तथा 20 अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है़ विधायकों के द्वारा सिंचाई एवं पटवन से संबंधित कई योजनाओं के बारे में बताया गया़ बैठक में परामर्शदात्री समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें