समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के समस्तीपुर-किशनपुर के बीच सोमवार को 110 किलोमीटर की रफ्तार से रेल इंजन से ट्रायल रन लिया गया. दिन के तीन बजे समस्तीपुर रेल मंडल के डीइएन वन पीके गुप्ता के नेतृत्व में विशेष रेल इंजन व एक कोच के साथ स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इंजन के लोको पायलट संदीप कुमार ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर से रवाना हुये.
इस दौरान जैसे-जैसे ट्रेन ओवरब्रिज से आगे बढ़ी इसकी गति सीमा को बढ़ाते हुए 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाया गया. श्री गुप्ता व टीम के सदस्यों ने इस दौरान ट्रेन की रफ्तार की लगातार मॉनीटरिंग करते रहे. बताते चलें कि मंगलवार को रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर केपी रल समस्तीपुर-किशनपुर रेलखंड का स्पीड ट्रायल लेंगे.
इसको लेकर सभी तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया. देर शाम यह स्पीड ट्रायल होने की उम्मीद है. इस दौरान एओएम टीके मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक केपी राय, डिप्टी एसएस जयप्रकाश सहित पूरी टीम उपस्थित थी. इस ट्रायल रन के लिये पहले अभियंत्रण विभाग की ओर से 2.40 बजे का समय ही तय किया गया था.
हालांकि, इस दौरान जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कारण मुक्तापुर के पास लाइन क्लीयर नहीं होने के कारण थोड़ी देर के लिये ट्रायल इंजन को रोका गया. बाद में, लाइन क्लीयर होने के बाद ट्रायल इंजन को किशनपुर के लिए रवाना किया गया.