समस्तीपुर : सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती करायी गयी एक महिला को इलाज करने की बजाय लौटा दिया गया. बाद में दर्द से कराहती महिला को परिजन मजबूर होकर निजी अस्पताल में ले गये. परिजनों का कहना था कि प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, यहां प्रसव कराने से मना कर दिया गया.
उन्हें सरकारी पुर्जा तक नहीं दिया गया और न ही एंबुलेंस ही उपलब्ध कराया गया. हालांकि, ऑन ड्यूटी चिकित्सक एवं कर्मी महिला को अस्पताल से लौटाने की घटना से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना था कि महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. बिना जरूरी जांच के सदर अस्पताल में प्रसव कराना नामुमकिन था. लेकिन, वे जांच नहीं कराना चाहती थीं.
जांच कराने के लिए जोर देने पर परिजन मरीज को लेकर निकल गये. जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के जनता चौक निवासी चपाटू कुरैशी की पत्नी को प्रसव पीड़ा पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला दर्द से कराह रही थी. भर्ती कराने के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक रेहाना खातून को दी.
डॉक्टर ने महिला की स्थिति को देख कुछ जरूरी जांच कराने को कहा. लेकिन, महिला के परिजनों ने जांच कराने में असमर्थता जतायी, तो चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच जाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. बताया जाता है कि इसके बाद काफी देर तक जब महिला दर्द से कराहती रही, तो आशा बहू के साथ परिजन महिला को लेकर निजी क्लिनिक चले गये.