23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर जंक्शन पर 6.5 घंटे का लिया ब्लॉक

नन इंटरलॉकिंग : ओपन हुआ रिले पैनल, व्हील फ्री के दौरान पटरियों से हटायी गयी ट्रेन समस्तीपुर : लगभग 12 साल बाद समस्तीपुर जंक्शन का रिले पैनल एक बार फिर ओपन किया गया. समस्तीपुर-किशनपुर के नवनिर्मित रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिये समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया. सुबह 10.10 […]

नन इंटरलॉकिंग : ओपन हुआ रिले पैनल, व्हील फ्री के दौरान पटरियों से हटायी गयी ट्रेन

समस्तीपुर : लगभग 12 साल बाद समस्तीपुर जंक्शन का रिले पैनल एक बार फिर ओपन किया गया. समस्तीपुर-किशनपुर के नवनिर्मित रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिये समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया. सुबह 10.10 बजे पर इस ब्लॉक की शुरुआत की गयी. देर शाम 16.25 तक चला.
इस दौरान जंक्शन के रिले पैनल के साथ ही सभी सिगनल प्वाइंट को खोल दिया गया. इसके बाद फिर से पुरानी पद्धति से ही ट्रेनों की आवाजाही के लिये मेमो देने के लिये 6 जोन में स्टेशन मास्टर की तैनाती कर दी गयी. ब्लॉक के बाद सभी प्वाइंट को ट्रैक से जोड़ने का कार्य शुरू हुआ. पीर स्थान के पास होम सिगनल पर सबसे अधिक मुस्तैदी थी.
जहां से ही अन्य रुट के साथ आने वाली ट्रेनों के सिगनल के साथ नये ट्रैक के सिगनल सिस्टम कार्य की टेस्टिंग करनी थी. सभी प्वाइंट को जोड़ने के बाद दिन के 1.15 बजे से लेकर 16.15 बजे तक व्हील फ्री के लिये ब्लॉक लेने की घोषणा की गयी. इसी प्रक्रिया पर सिगनल सिस्टम के सफल होना टिका था. अधिकारियों की सांसे व्हील फ्री टेस्ट को पूरा करने में अटकी थी.
जंक्शन के सभी 14 लाइनों पर से ट्रेन के डब्बों को हटा लिया गया. एक भी डब्बा किसी ट्रैक पर नहीं था. रिले पैनल पर अधिकारियों की नजर बनी हुयी थी. प्वाइंट पर ब्लैक स्पॉट के बाद इस व्हील फ्री टेस्ट को पूरा किया गया. इधर मंगलवार की देर रात 8 बजे से ही सभी जोन को एक्टिव कर दिया गया था. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के बाद जल्द ही ट्रेनों के परिचालन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
ट्रायल इंजन को किया रवाना.ब्लॉक के बाद समस्तीपुर जंक्शन से ट्रायल इंजन 14033 लेकर लोको पायलट अनिल कुमार स्टेशन से रवाना हुये. उनके साथ ट्रॉफिक इंस्पेक्टर व अन्य कर्मी मौजूद थे. यहां से रॉलिंग होकर इंजन को रवाना किया गया. जिसके बाद किशनपुर से समस्तीपुर के बीच इस रुट का ट्रायल लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें