27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टे के साथ हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने शादी समारोह में हंगामा कर रहे शरारती तत्व को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि रामापुर महेशपुर पंचायत के आषाढ़ी गांव में रविवार की देर शाम बारात आयी हुई थी. सूचना मिली कि बरात में एक युवक पिस्तौल के […]

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने शादी समारोह में हंगामा कर रहे शरारती तत्व को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि रामापुर महेशपुर पंचायत के आषाढ़ी गांव में रविवार की देर शाम बारात आयी हुई थी. सूचना मिली कि बरात में एक युवक पिस्तौल के साथ हंगामा कर रहा है.

त्वरित कार्यवाई करते हुए बारात में पहुंचकर हंगामा कर रहे युवक को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. युवक की पहचान रघुनाथपुर बेला निवासी अरविंद झा के पुत्र सुभाष कुमार के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया गया है.
बिथान : थाना क्षेत्र के सखवा चौक पर सोमवार की अहले सुबह बोलेरो पर सवार युवक हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गश्ती पुलिस ने शंका के आधार पर बोलेरो को जांच के लिए रोका. पुलिस को देखते ही अगली सीट पर बैठा युवक कमर से हथियार निकालकर चालक की सीट के नीचे छिपा दिया लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी. जांच के दौरान उसकी जेब से दो कारतूस बरामद किया गया.
युवक की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना के सिमराहा निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रुप में की गयी है. जबकि चालक की पहचान इसी थाना के सिमराहा निवासी रामरतन यादव के पुत्र बिरजू कुमार के रूप में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें