समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के निकट बुद्धा डेंटल हॉस्पिटल एवं इनप्लांट सेंटर में मुंह के नीचे के टूटे जबड़े का सफल इलाज किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ रमेश कुमार ने बताया कि शहर के कृष्णापुरी स्थिति एक युवक का रोड एक्सीडेंट में मुंह के नीचे का जबरा पूरी तरह टूट गया था. मरीज शहर के कई डॉक्टरों के यहां से वापस होने के बाद हमारे यहां आया.
उसने बताया कि काफी डॉक्टरों यहां से लौटने के बाद आखिर में आपके पास आए हैं. फिर हमने उसकी स्थिति देखी फिर जरूरत अनुसार उसका जांच एवं एक्सरे करवाया गया. फिर हम और हमारे सहयोगी डॉ विजय कुमार ने उसका ऑपरेशन शुरू किया. तकरीबन दो घंटे के ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक उसका जबड़ा पूरी तरह जुट पाया.
आज वह मरीज बिल्कुल स्वस्थ है. अब उसके जबड़े में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हमारे यहां कभी कभी इस तरह के केसेज आते रहते हैं. जिसका इलाज हम और हमारी पूरी टीम मिलकर सफलतापूर्वक करते हैं. इस मौके पर सुबोध राज अभिनव कुमार आदि उपस्थित थे.