मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर चौर में शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने की खबर को लेकर सनसनी फैल गयी. मृत अधेड़ की उम्र करीब 55 वर्ष आकी गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रतन पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग दैनिक कार्य के निष्पादन के लिए उक्त चौर गये हुए थे. अचानक लोगों की नजर राजू राय के खेत में पड़े धूल-धूसरित एक अज्ञात अधेड़ के शव पर पड़ी. कानों कान इस घटना की खबर तैरने लगी. घटनास्थल पर मिले मृतक के शव के कान के बगल व ठुड्डी पर गहरे जख्म होने को लेकर इसकी कहीं अपराधियों द्वारा अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से यहां शव फेंके जाने की चर्चा सरेआम लोगों के द्वारा की जा रही थी.
हालांकि पुलिस अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं कर पायी है. गौरतलब है कि बीते वर्ष इस चौर से एक पुरूष व एक महिला का शव पुलिस ने बरामद की थी. घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष रतन पासवान ने बताया कि पुलिस मृतक के शव की पहचान करने में जुटी है.