समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट स्थित भगत सिंह पार्क के सामने दुकान चलाने वाले फुटपाथी फल विक्रेता के द्वारा आम खरीदने पहुंची तीन लड़कियों के साथ छेड़खानी एवं मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार की शाम जमकर हंगामा हुआ.
Advertisement
फल विक्रेता ने लड़कियों के साथ की छेड़खानी, तोड़फोड़
समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट स्थित भगत सिंह पार्क के सामने दुकान चलाने वाले फुटपाथी फल विक्रेता के द्वारा आम खरीदने पहुंची तीन लड़कियों के साथ छेड़खानी एवं मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. हालांकि आरोपी दुकानदार घटना के बाद भीड़ जुटने से पहले ही भाग खड़ा हुआ़ घटना […]
हालांकि आरोपी दुकानदार घटना के बाद भीड़ जुटने से पहले ही भाग खड़ा हुआ़ घटना की सूचना पर पहुंचे लड़की के परीजन एवं आक्रोशित लोगों ने उक्त दुकानदार के सारे फल एवं टोकरी सड़क पर फेंक कर नष्ट कर दिये. इसके बाद आक्रोशित परिजन दुकान के सामने ही सड़क पर बैठ गये़ पीड़ित लड़कियां उक्त दुकानदार को खुद से सजा देने की मांग पर अड़ी थीं़
जिस वजह से जाम की स्थिति बन गयी़ बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा शिवजी पासवान एवं क्यूआरटी के जवान कौशल कुमार एवं विनोद कुमार ने भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद पीड़ित पक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर थाने पर लाया गया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की शाम मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन सहेलियां खरीदारी करने बाजार आयी हुई थी. बाजार से लौटने के दौरान वे भगत सिंह पार्क के समीप होकर पुरानी पुल से घर की ओर निकली थी. इसी दौरान पार्क के एक कोने पर फल विक्रेता को देख वे उसके पास आम खरीदने पहुंची.
जहां नशे की हालत में फल विक्रेता ने उनके साथ अभद्र टिप्पणी कर दी़ इसका विरोध करने पर फल विक्रेता ने उन लड़कियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. लेकिन हल्ला सुन कर जुटे लोगों ने उस समय मामले को शांत करा दिया. इसके बाद लड़किया अपने घर चली गयीं़ घर जाकर उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण फिर से मथुरापुरघाट पर पहुंच गये.
लेकिन भीड़ को आता देख दुकानदार अपनी दुकान छोड़ भाग खड़ा हुआ़ दुकानदार को नहीं देख लोग आक्रोशित हो गये और दुकानदार की दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी. उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया. यहां बता दें कि मगरदहीघाट के आसपास फुटपाथी विक्रेताओं ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है. वहीं पार्क के पीछे खुलेआम तारी की दुकानें सजती है. जहां बैठे युवक अक्सर रास्ते से गुजरने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement