19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर : फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, सनसनी

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में एक युवक का शव घर के पास ही शीशम पेड़ से लटकता हुआ रविवार को बरामद किया गया. जब तक पुलिस पहुंचती परिजन शव को पेड़ से उतारकर घर ले आये. मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा गांव निवासी स्व. देवन राय के 36 […]

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में एक युवक का शव घर के पास ही शीशम पेड़ से लटकता हुआ रविवार को बरामद किया गया. जब तक पुलिस पहुंचती परिजन शव को पेड़ से उतारकर घर ले आये. मृत युवक की पहचान चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा गांव निवासी स्व. देवन राय के 36 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में हुई है. चकमेहसी पुलिस ने शव को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व घर के लोगों समक्ष एक मुचलके पर दस्तखत करा कर अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों का बताना है कि दो दिनों पूर्व लगी आग में चार घर जल गये थे. जिसमें संजय का भी घर शामिल था.
आग लग जाने के क्रम में घर में रखे सभी सामान जल गये थे. इस घटना के बाद से वह लगातार आहत रहता था. पूरी मायूसी के साथ पिछले कई दिनों से खाना भी नहीं खा रहा था. इसी तनाव के परिणाम स्वरूप रविवार की दोपहर घर के पास ही शीशम के पेड़ से एक फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी. फिलवक्त संजय के चार बच्चे हैं. भरण-पोषण की पूरी जवाबदेही संजय के कंधों पर ही थी. अचानक हुई उसकी मौत से पूरे परिवार आहत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें