समस्तीपुर रेल मंडल ने भेजी ईस्टर्न रेलवे के जीजीएम के पास रिपोर्ट
Advertisement
बागमती एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में पीओएस की रिपोर्ट जीजीएम को भेजी
समस्तीपुर रेल मंडल ने भेजी ईस्टर्न रेलवे के जीजीएम के पास रिपोर्ट ट्रेन में सभी पीओएस मशीनें जांचमें मिली थीं डिस्चार्ज समस्तीपुर : बागमती एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में बंद पड़े पीओएस का मामला गहराता जा रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल ने पीओएस की स्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट ईस्टर्न रेलवे के जीजीएम के पास भेज […]
ट्रेन में सभी पीओएस मशीनें जांचमें मिली थीं डिस्चार्ज
समस्तीपुर : बागमती एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में बंद पड़े पीओएस का मामला गहराता जा रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल ने पीओएस की स्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट ईस्टर्न रेलवे के जीजीएम के पास भेज दी है. साथ ही इस बावत पैंट्रीकार के हालात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएमपीएस को भी भेजी गयी है. जिसके बाद इस पर अग्रतर कड़ी कारवाई होने की संभावना रेल सूत्रों ने जतायी है.
जांच में बंद मिले थे सभी पीओएस: विगत दिनों बागमती एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की जब जांच की गयी तो ट्रेन में उपलब्ध कराये गये सभी 8 पीओएस मशीन डिस्चार्ज की स्थिति में पाये गये थे. इस बावत जब रेल के अधिकारियों ने पूछताछ की तो ट्रेन के खुलने के एक घंटे के समय में ही सभी पीओएस मशीन के डिस्चार्ज होने की सूचना दी गयी.
जिसके बाद अधिकारियों ने संचालकों को कड़ी फटकार भीलगायी थी. इस बावत समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएम पीआरपी सिंह ने बताया कि पीओएस की स्थिति को देखकर अधिकारियों को काफी हताशा हुयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement