समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर देर-दोपहर दरभंगा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. 75209 समस्तीपुर दरभंगा डेमू ट्रेन का रैक फेल हो जाने के कारण ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका. रैक फेल होने की सूचना कंट्रोल को भेजी गयी. जिसके बाद कैरज विभाग की ओर से इंजीनियरों की टीम स्टेशन […]
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर देर-दोपहर दरभंगा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. 75209 समस्तीपुर दरभंगा डेमू ट्रेन का रैक फेल हो जाने के कारण ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका.
रैक फेल होने की सूचना कंट्रोल को भेजी गयी. जिसके बाद कैरज विभाग की ओर से इंजीनियरों की टीम स्टेशन पर पहुंची. इस बीच शुरुआती जांच में डीपीसी के चक्के में गड़बड़ी की बात सामने आयी. जिसके कारण ट्रेन के रैक् से आवाज आने लगी. हालांकि लगभग दो घंटे तक इंजीनियरों की टीम रैक की मरम्मति में जुटी रही.
मगर रैक को दुरुस्त नहीं किया जा सका. इस बीच दरभंगा की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. रैक के खराब होने की सूचना मिलने पर यात्रियों ने शोर-शराबा भी किया. जब रैक को दुरुस्त नहीं किया जा सका था बाद में समस्तीपुर जंक्शन के कंट्रोल रुम के आदेश पर कन्वेशनल कोच को प्लेटफाॅर्म पर लाया गया.
जिसके बाद ट्रेन को दरभंगा के लिये रवाना किया गया. बताते चलें कि 75209 ट्रेन का समस्तीपुर जंक्शन से खुलने का समय दिन के 2.15 बजे हैं. जबकि समस्या के कारण इस ट्रेन को करीब 2 घंटे बाद दिन के 4.30 बजे समस्तीपुर से रवाना किया गया. बाद में देर शाम तक डेमू ट्रेन के खराब रैक को प्लेटफार्म पर ही रखा गया था. इसकी मरम्मत के लिये कैरज व वैगन विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा था.