रोसड़ा : डीएम दिवेश सेहरा ने गुरुवार को रोसड़ा पहुंचकर चुनाव के लिए निर्धारित की गयी विभिन्न कोषांग स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम ने अचानक प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कुछ देर के लिए बीडीओ कार्यालय में बैठे. बीडीओ महताब अंसारी अचानक डीएम को देख हड़बड़ा गये. पूरे प्रखंड कार्यालय में इस तरह से डीएम के प्रवेश को ले अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
वाहन कोषांग व पोलिंग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
रोसड़ा : डीएम दिवेश सेहरा ने गुरुवार को रोसड़ा पहुंचकर चुनाव के लिए निर्धारित की गयी विभिन्न कोषांग स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम ने अचानक प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कुछ देर के लिए बीडीओ कार्यालय में बैठे. बीडीओ महताब अंसारी अचानक डीएम को देख हड़बड़ा गये. पूरे प्रखंड कार्यालय में इस तरह से डीएम के […]
परंतु कुछ ही देर बाद पुनः डीएम ने बीडीओ को निर्देश देते हुए निकल पड़े. बीडीओ ने बताया कि डीएम ने हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव हेतु बनाया गया वाहन कोषांग स्थल का मुआयना किया. उसके बाद यूआर कॉलेज परिसर स्थित बनाये गये पोलिंग पार्टी के लिए डिस्पैच सेंटर का भी उन्होंने जायजा लिया.
फिर बीबीएन उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये पुलिस पार्टी के डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद डीएम ने बीडीओ को कई आवश्यक निर्देश देते हुए चले गये. मौके पर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार थे.
वारिसनगर पहुंचकर डीएम ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा : वारिसनगर. आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार जिलाधिकारी देवेश सेहरा पहुंचे वारिसनगर पहुंचे. प्रखंड कार्यालय में चल रहे चुनावी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान वाहन कोषांग की जानकारी लेते हुये स्थल निरीक्षण किया.
चुनाव सामग्री संग्रहन के लिए सीओ के अभिलेख भवन का निर्धारण करने का निर्देश दिया. उच्च विद्यालय वारिसनगर में निर्धारित विधानसभा स्तरीय चुनाव सामग्री वितरण केंद्र का जायला किया. इस दौरान केंद्र पर चुनावकर्मियों के ठहरने समेत अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. केंद्र पर चुनाव कर्मियों के भोजन नास्ता आदि हेतु पांच स्टॉल लगाने व सभी दुकानदारों का नाम व मोबाइल नम्बर लेने का निर्देश दिया. स्थानीय थाना पहंच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कई जानकारियां ली.
गोही गांव स्थित संपातो देवी प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय में निर्धारित अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का निरीक्षण किया. इधर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि गोही गांव स्थित आवासन स्थल पर पेयजल की कमी को देखते हुये समरसेबुल पम्प गड़ाया गया है. उच्च विद्यालय वारिसनगर में निर्धारित मतदान सामग्री वितरण स्थल पर भी समरसेबुल पम्प अतिशीघ्र गड़ाया जायेगा. कहीं-कहीं पेयजल की समस्या है.
जिसे शीघ्र व्यवस्था कर लिया जायेगा. मौके पर सीओ भुवनेश्वर झा. थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, बीएओ उपेंद्र प्रसाद, बीसीओ मधुकांत शर्मा, राजेश कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे. कल्याणपुर: जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जाकर सुरक्षा बलों के ठहराव की व्यवस्था का जायजा लिया़ इस दौरान पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार व सीओ अभय पद दास मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement