22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देने के मामले में समस्तीपुर पहुंचा क्राइम ब्रांच

समस्तीपुर : अंबाला छावनी, अमृतसर, जम्मू, जालंधर, दरभंगा और पटना रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देकर देश के खुफिया एजेंसियों को परेशान कर देने वाले सलाउद्दीन को लेकर सोमवार की रात हरियाणा पुलिस की एसआइटी समस्तीपुर पहुंची. एसआइटी की टीम एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैश थी. समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना पर पहुंचने के […]

समस्तीपुर : अंबाला छावनी, अमृतसर, जम्मू, जालंधर, दरभंगा और पटना रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देकर देश के खुफिया एजेंसियों को परेशान कर देने वाले सलाउद्दीन को लेकर सोमवार की रात हरियाणा पुलिस की एसआइटी समस्तीपुर पहुंची. एसआइटी की टीम एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैश थी.

समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना पर पहुंचने के बाद टीम ने कुछ स्थानीय जानकारी लेने के बाद गिरफ्तार सलाउद्दीन की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुछ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. समस्तीपुर में हरियाणा पुलिस की यह कार्रवाई काफी खुफिया तरीके से की जा रही है.

जिस कारण से पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस सूत्रों का बताना है कि पिछले 1 अप्रैल को अंबाला सहित देश के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी देने के इस आरोपित को पुलिस ने भिवानी से गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी शेख सलाउदीन के तौर पर हुई थी.

गिरफ्तार सलाउद्दीन ने अंबाला छावनी नियंत्रण कक्ष में फोन कर अंबाला छावनी, अमृतसर, जम्मू, जालंधर, दरभंगा और पटना रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी भरा फोन आने के बाद साइबर सेल और सीआइए-टू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपित को भिवानी रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा था. इसने अपने आपको आतंकी मसूद अजहर का भाई बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें