दो घंटे की देरी से रवाना होने के कारण कंट्रोल रूम में पहुंचे यात्री
Advertisement
सहरसा-सवारी गाड़ी देर से खुलने पर किया हंगामा
दो घंटे की देरी से रवाना होने के कारण कंट्रोल रूम में पहुंचे यात्री ट्रेन की वाशिंग पिट में सफाई व्यवस्था में लगी देर समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर रविवार की देर रात समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जंक्शन पर ट्रेन के परिचालन के इंतजार में बैठे जब यात्रियों का सब्र […]
ट्रेन की वाशिंग पिट में सफाई व्यवस्था में लगी देर
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर रविवार की देर रात समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जंक्शन पर ट्रेन के परिचालन के इंतजार में बैठे जब यात्रियों का सब्र जवाब देने लगा तो दो दर्जन भर से अधिक यात्री जंक्शन के कंट्रोल रूम में पहुंच गये. जहां जमकर शोर-शराबा किया. ट्रेन की लेट लतीफी से यात्री काफी गुस्से में थे. बाद में स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने यात्रियों को समझाबुझा कर शांत किया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस बीच रात के करीब 8.30 बजे यह ट्रेन रवाना हुई.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी की रैक विलंब से पहुंची. इसके कारण समस्तीपुर वाशिंग पिट में ही साफ-सफाई व्यवस्था में देरी हो गयी. इसके लिये करीब 6.30 बजे ट्रेन को वाशिंग पिट से स्टेशन को सुपुर्द किया गया. जिसके बाद ट्रेन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. बताते चलें कि समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी रोसड़ा रेलखंड की महत्वपूर्ण सवारी गाड़ी है.
दिन भर के काम धंधे के बाद यात्रियों की वापासी का यह महत्वपूर्ण साधन है. रोजाना करीब एक हजार से अधिक यात्री इस ट्रेन से सवारी करते हैं. हालांकि इस ट्रेन की साफ-सफाई की मुख्य जवाबदेही समस्तीपुर वाशिंग पीट ही संभालता है. सहरसा की ओर से आने वाले रैक मे विलंब का असर इस ट्रेन के परिचालन पर होता है. रैक देरी से पहुंचने के कारण साफ-सफाई व्यवस्था में भी विलंब होता है. समस्तीपुर, रोसड़ा, सिंघियाघाट, हसनपुर, ओलापुर आदि जगह जाने के लिए इस ट्रेन के अलावा शाम में कोई और ट्रेन नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement