जनवितरण निगम के महाप्रबंधक ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया राशि वसूली की कार्रवाई करने का आदेश
परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता द्वारा वर्ष 2013-15 के बीच उठायी गयी थी खाद्य निगम की राशि
समस्तीपुर : राज्य खाद्य का निगम का एक करोड़ 54 लाख 37 हजार 557 रुपये अपनी जेब में लेकर वर्षों से घूम रहे हैं मुख्य परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता़ महाप्रबंधक, जनवितरण, राज्य खाद्य निगम, पटना ने राज्य खाद्य परिवहन के जिला प्रबंधक को राशि वसूली की कार्रवाई करने का आदेश दिया है़.
महाप्रबंधक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये समस्तीपुर जिले के वर्ष 2013-15 के बीच राज्य खाद्य निगम को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर राशि की विवरणी भेजने तथा भुगतान की गयी अधिक राशि की वसूली की कार्रवाई का निर्देश दिया है़.
मुख्य परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता नवीन भरोस चौधरी को दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच 3846533.54 क्विंटल खाद्यान्न उठाव किया गया था़ इन्हें परिवहन मद में 130094119 रुपये का भुगतान कर दिया गया़ वहीं तत्कालीन अन्य परिवहन सह हथालन अभिकर्ता दीपक कुमार को इतने ही खाद्यान्न उठाव के लिये स्वीकृत दर पर 114656562 रुपये का भुगतान किया गया था.
इस तरह परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता नवीन भरोस चौधरी को 15437557 रुपये अधिक का भुगतान कर दिया गया है़ राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने महाप्रबंधक को राशि का विवरणी भेजते हुये अधिक राशि की वसूली के संबंध में निर्देश मांगा है़.
महाप्रबंधक द्वारा रिमाइंडर भेजने के बाद शुरू हुई कार्रवाई : जिले में परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता की नियुक्ति वर्ष 2013 में हुई थी़. दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच अधिक राशि का भुगतान किया गया है़. इस संबंध में पूर्व में भी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से महाप्रबंधक द्वारा राशि विवरणी की मांग की गयी थी, लेकिन समय पर विवरणी नहीं भेजी गयी़.
उसके बाद महाप्रबंधक के द्वारा रिमाइंडर भेजा गया़ तब जाकर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने महाप्रबंधक को राशि की विवरणी भेजी है़ विलंब के कारण में जिला प्रबंधक ने बताया कि प्रभारी सहायक लेखा पदाधिकारी अभिषेक भारद्वाज 18 फरवरी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. इस कारण विवरणी तैयार करने में विलंब हुई.