मरीज की स्थिति अधिक बिगड़ने पर परिजन सोमवार को पहुंचे सदर अस्पताल
Advertisement
टीबी मरीज को दवा देने के नाम पर मांगे दो हजार
मरीज की स्थिति अधिक बिगड़ने पर परिजन सोमवार को पहुंचे सदर अस्पताल ¯शिकायत के बाद पूरे मामले का हुआ खुलासा दवा देने में अस्पताल कर्मी करते हैं मनमानी समस्तीपुर : शहर से सटे कोरबद्धा गांव की एक टीबी पीड़िता मरीज को दवा दिलाने के नाम पर आशा द्वारा दो हजार रुपये राशि की मांग की […]
¯शिकायत के बाद पूरे मामले का हुआ खुलासा
दवा देने में अस्पताल कर्मी करते हैं मनमानी
समस्तीपुर : शहर से सटे कोरबद्धा गांव की एक टीबी पीड़िता मरीज को दवा दिलाने के नाम पर आशा द्वारा दो हजार रुपये राशि की मांग की जा रही थी. राशि नहीं देने पर उसे टीबी की दवा से वंचित रखा गया था. जबकि, विभाग की ओर टीबी बीमारी की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से अभियान भी चलाया जा रहा है. विभाग की ओर से मरीज को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. लेकिन, यहां पर मरीज को निःशुल्क दवा देने के बदले उससे राशि की मांग की जा रही थी¯. मरीज की स्थिति और अधिक बिगड़ने पर परिजन सोमवार को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे¯. साथ ही टीबी विभाग के कर्मियों को पूरे मामले की जानकारी दी.
तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद महिला मरीज को दवा दी गई. जानकारी के अनुसार कोरबद्धा गांव निवासी ¨बदेश्वर सदा की पत्नी शर्मिला देवी को लगातार खांसी होने, हल्का बुखार रहने, भूख कम लगने व वजन कम होने की शिकायत पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. महिला को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में 11 अगस्त 2018 को लाया गया. जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आरपी मंडल ने इलाज किया. साथ ही आवश्यक दवाई दी. इसके बाद एक्स रे कराया गया. पुन: मरीज 16 अगस्त को इलाज के लिए पहुंची. जिसके बाद उसे टीबी विभाग में रेफर कर दिया गया. जहां पर आवश्यक जांच कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक ने दवा लिख दी. लेकिन, आशा द्वारा दवा दिलाने के नाम पर दो हजार रुपये राशि की मांग की जा रही थी. मरीज द्वारा रुपये दिये जाने में असमर्थता जताने पर उसे दवा नहीं दी गई थी. मरीज की स्थिति अधिक खराब होने पर सोमवार को परिजन पुन: इलाज व दवा के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां पर शिकायत के उपरांत पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद मरीज को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement