22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने एफआइआर में सुधार किया, बदली गयी प्लॉट संख्या

समस्तीपुर : शराब बरामदगी से संबंधित दर्ज प्राथमिकी की गड़बड़ी को मुफस्सिल पुलिस ने सुधार ली है़ प्रभात खबर में बुधवार को पुलिसिया गड़बड़ी से संबंधित इस खबर के प्रकाशन के बाद हड़कत में आयी पुलिस विभाग ने तत्काल इसे ठीक कराया़ गड़बड़ी के पीछे कारण चाहे जो हो लेकिन पुलिस इसे टाइपिंग मिस्टेक या […]

समस्तीपुर : शराब बरामदगी से संबंधित दर्ज प्राथमिकी की गड़बड़ी को मुफस्सिल पुलिस ने सुधार ली है़ प्रभात खबर में बुधवार को पुलिसिया गड़बड़ी से संबंधित इस खबर के प्रकाशन के बाद हड़कत में आयी पुलिस विभाग ने तत्काल इसे ठीक कराया़ गड़बड़ी के पीछे कारण चाहे जो हो लेकिन पुलिस इसे टाइपिंग मिस्टेक या यूं कह सकते हैं कि मानवीय भूल बता कर उसमें सुधार की है और इसकी रिपोर्ट न्यायालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों एवं बियाडा को भी भेजा है़

बता दें कि विगत 19 अगस्त को मुफस्सिल पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली स्थित औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के प्लॉट संख्या 05 में छापेमारी कर 36 कार्टन शराब बरामद की थी़ जिसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस में सदर डीएसपी प्रितिश कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने स्वयं किया था़ लेकिन एफआइआर में बियाडा के प्लॉट संख्या 05 के बदले हरपुर एलौथ का प्लॉट संख्या 205 दर्शाया गया़ जानकारों की मानें तो बियाडा में 205 नंबर का कोई प्लॉट था ही नहीं. ऐसे में दो ही परिस्थिति बन रही थी एक में इसे टाइपिंग मिस्टेक कहा जा सकता था तो दूसरे में जानबुझ कर आरोपी को बचाने का पुलिसिया प्रयास भी कहा जा सकता था़
लेकिन प्रभात खबर में संबंधित खबर के छपने के साथ ही पुलिस ने इसे टाइपिंग भूल कह कर एफआइआर में दर्ज प्लॉट संख्या 205 को प्लॉट संख्या 05 बना दिया़ इसको लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि टाइपिंग मिस्टेक के कारण प्लॉट संख्या गलत लिखी गयी थी, प्रभात खबर से सूचना मिलने के बाद उसे सुधार लिया गया है साथ ही इसकी रिपोर्ट न्यायालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों एवं बियाडा को भी भेजा है़ थानाध्यक्ष श्री मेहता के अनुसार उक्त प्लॉट के आवंटन एवं मालिक से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए बियाडा से जानकारी मांगी गयी है़ जानकारी प्राप्त होने के उपरांत बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्लॉट के मालिक पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी़
खबर छपने के बाद हरकत में आया विभाग
टाइपिंग मिस्टेक बता कर एफआइआर में किया बदलाव, कोर्ट को भेजी रिपोर्ट
बियाडा के प्लॉट संख्या 05 से हुई थी शराब की बरामदगी, एफआइआर हुई थी 205 पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें