21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर जंक्शन के विस्तार की तैयारी

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के विस्तार की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है. इसके लिए प्रथम चरण में रेलवे ने प्लेटफॉर्म संख्या एक के साथ ही यार्ड के विस्तार को लेकर रेलवे विकल्प तलाश रही है. समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म सख्या एक के पास के ट्रैक जो अभी तक परिचालन के लिये बंद पड़ा […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के विस्तार की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है. इसके लिए प्रथम चरण में रेलवे ने प्लेटफॉर्म संख्या एक के साथ ही यार्ड के विस्तार को लेकर रेलवे विकल्प तलाश रही है. समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म सख्या एक के पास के ट्रैक जो अभी तक परिचालन के लिये बंद पड़ा था. इसे फिर से परिचालन करने की कवायद भी शुरू की गयी है.

हालांकि अभी इसमें यार्ड से कनेक्टीविटी को लेकर रेलवे को परेशानी आ रही है. इसके अलावा ट्रैक की खराब स्थिति को देखते हुए भी समस्या है. मंडल के यांत्रिक विभाग की मानें तो प्लेटफॉर्म संख्या एक के विस्तार को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मगर इसमें रेलवे अंतिम फैसला मानसून के बाद ही कर सकता है. बताते चलें कि विगत दिनों ही डीआरएम आरके जैन ने इसको लेकर यार्ड व प्लेटफार्म पर जाकर ट्रैक की स्थिति की जांच की थी. वहीं अभी तक इस ट्रेक का उपयोग कभीकभार ही किया जाता है. प्लेटफाॅर्म संख्या एक के उत्तर दिशा के ट्रैक परिचालन के लिये सालों से बंद पड़ा है. विशेष अवसरों पर ही इस ट्रेक पर गाड़ियां लगायी जाती हैं.
मंडल के ए व ए वन ग्रेड स्टेशनों पर रेलवे खोलेगा एमपीएस
जंक्शन पर जल्द ही यात्रियों को दवा से लेकर बच्चों तक दूध तक उपलब्ध हो जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल अपने ए व ए वन ग्रेड स्टेशनों पर मल्टीपर्पस स्टॉल यानी फूड प्लाजा खोलेगा. इसमें यात्रियों को पैकेजिंग फूड मुहैया कराया जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल के तहत सबसे पहले यह सुविधा ए वन व ए ग्रेड स्टेशनों को दी जायेगी. प्रत्येक जंक्शन पर दो से तीन एमपीएस खोले जायेंगे. इसके लिये मंडल ने इसके लिये ब्लूप्रिंट तैयार कर लिये हैं. उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में काउंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
एमपीएस खोलने के लिये मंडल प्रत्येक माह दुकान से शुल्क लेगा. रेल मंडल मल्टीपर्पस सर्विस स्टॉल जिन स्टेशनों पर खोलने की तैयारी में जुटा है उसमें मुख्य रुप से दरभंगा व समस्तीपुर स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा सहरसा, पूर्णिया कोर्ट, मोतिहारी, जयनगर, नरकटियागंज, रोसड़ा, मधुबनी, खजौली, मानसी, दौरम मधेपुरा आदि जंक्शनों पर एमपीएस खोला जायेगा. इस एमपीएस में दवा से लेकर कलम तक की बिक्री की जायेगी. बताते चलें कि अभी प्लेटफार्म पर सिर्फ या तो किताबों की बिक्री होती है या फिर कुछेक दुकानों पर ही स्टेशनरी के समान उपलब्ध होते हैं. वहीं अन्य चीजों की बिक्री जंक्शनों पर नहीं होती है.
समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अगर किसी समान की जरुरत हो जाती तो इसके लिये उन्हें काफी समस्या होती थी. मगर अब रेलवे यात्री सुविधा बढाने के विचार से स्टेशनों पर एमपीएस सेवा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिये प्रस्ताव तैयार कर इसे पूर्व मध्य रेलवे भेजा जा चुका है.
दवा से लेकर बच्चों का दूध तक होगा उपलब्ध
क्रियान्वयन को लेकर तैयारा हुआ ब्लूप्रिंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें