समस्तीपुर : जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को 75.4 फीसदी वोटिंग हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच संगठन कार्यालय परिसर में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. बेतिया से आये चुनाव पर्यवेक्षक अभय कुमार पासवान वोटरों पर कड़ी नजर रख रहे थे. संध्या 5 बजे तक 914 वोटरों में से कुल 690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने खासतौर से मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार को प्रतिनियुक्त कर रखा था. इसके अलावा चार अन्य इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी तैनात रहे. इसमें नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर एचएन सिंह, सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार शामिल थे.
मतों की गिनती बुधवार को सुबह से की जायेगी. मुख्यालय डीएसपी के समक्ष मत पेटियों को सील कर संगठन कार्यालय में दोनों पक्ष के ताले लगा कर सील कर दिये गये हैं. इसके साथ ही मौके पर सुरक्षा बल की तैनाती भी कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि करीब सौ सिपाही डेहरी ऑनसन में ट्रेनिंग के लिए गये हुए हैं. इसके कारण दो बख्शे वहां भेजे गये थे. वह देर शाम तक लौट कर आयेगा. इसी वजह से मतों की गिनती थोड़ी देर से आरंभ हो सकेगी. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए तीन और मंत्री के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.