पटोरी : थाना के धमौन गांव स्थित सोनावती मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से करीब दो लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने कर्मी के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि भारत माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी जितेंद्र कुमार रोज की तरह गुरुवार को धमौन गांव से वसूली कर बाइक से महनार लौट रहे थे.
इसी क्रम में उक्त विद्यालय के समीप जैसे ही वे पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने जितेंद्र को हथियार के बल पर रोक लिया. साथ ही उसके पास रखे वसूली के करीब दो लाख रुपये छीन लिये. जितेंद्र के विरोध करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले.
इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, इस बाबत थानाध्यक्ष प्रियव्रत ने बताया कि लूट की जानकारी मिली. लूटी गयी रकम का कंपनी के महनार कार्यालय से मिलान के बाद ही खुलासा हो सकेगा. वैसे अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.