समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में अगले एक से दो दिनों में आसमान में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 14 से 18 अप्रैल तक जारी मौसम पूर्वानुमान में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. औसतन पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा बहेगी. इसके बाद पुरवा हवा चलेगी. किसानों के लिये समसमायिक सुझाव जारी करते हुये गेहूं, अरहर एवं मक्का फसल की कटनी तथा दौनी का काम शुरू करने को कहा.
गेहूं एवं मक्का के दानों को अच्छी तरह धूप में सूखाने के बाद भंडारण करने की सलाह दी गयी. ओल की फसल की बुआई करें. फलदार वृक्षों तथा वानिकी पौधों को लगाने के लिए अनुशांसित दूरी पर एम मीटर व्यास के एम मीटर गहरे गडढ़े बना कर छोड़ दें. पॉपलर वृक्षों के चारों ओर निकौनी तथा साफ-सफाई करें. मिर्च की फसल में आवश्यकतानुसार निकाई, गुड़ाई एवं सिंचाई करें. 50 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर डालें. यूरिया फसल की पत्तियों पर नहीं पड़ना चाहिए.