23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर विस्फोट से चारों ओर मची थी चीख-पुकार

बासमती के घर होने वाली थी बेटी रूपा की शादी पाई-पाई जोड़ कर इकट्टा किया था सामान समस्तीपुर : प्रखंड के चकपहाड़ गांव में मंगलवार की सुबह हुई भीषण अगलगी में एक करोड़ की संपत्ति के साथ कई लोगों के अरमान भी आग की भेंट चढ़ गये. बताया जा रहा है कि बासमती देवी के […]

बासमती के घर होने वाली थी बेटी रूपा की शादी

पाई-पाई जोड़ कर इकट्टा किया था सामान
समस्तीपुर : प्रखंड के चकपहाड़ गांव में मंगलवार की सुबह हुई भीषण अगलगी में एक करोड़ की संपत्ति के साथ कई लोगों के अरमान भी आग की भेंट चढ़ गये. बताया जा रहा है कि बासमती देवी के घर कुछ ही दिनों बाद उसकी बेटी रूपा की शादी की शहनाई बजने वाली थी. उसकी मां बासमती देवी और पिता तंदुल सहनी ने जीवन भर की कमाई पाई-पाई जोड़कर बिटिया की शादी के लिए जमा किये थे. कुछ गहने जेवर बनबाये थे. कपड़ों की खरीदारी भी की थी. नाते रिश्तेदारों के यहां शादी का न्योता भी दिया था, लेकिन नियति को शायद यह मंजूर नहीं था. पलभर में ही सपना चकनाचूर हो गया. अब तो घर में न एक फूटी कौड़ी बची और न ही खाने को अनाज. अब कैसे होगी बिटिया के हाथ पीले यही सोचकर घर के लोग बार बार मूर्च्छित हो रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार के ऊपर परेशानियों का आफत टूट पड़ा है.
आंखों ने देखा खौफनाक मंजर : लोग बताते हैं कि आग बुझाने की तैयारी कर रहे थे. उधर, सिलिंडर में ताबड़तोड़ विस्फोट हो रहा था. चारों ओर चीख पुकार मचा था. बड़ा ही खौफनाक मंजर था. आग की लपटें ताड़ के पेड़ को जल रही थी, तो लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे. सिलिंडर फटने का ऐसा खौफ था कि लोगों को बड़े हादसे का भय सता रहा था. पहली बार लोगों को ऐसी विपरीत परिस्थिति से सामना करना पड़ रहा था. इसी भय भरे माहौल में लोग आग से जूझते रहे, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि नजर के सामने लोगों की बसी बसायी दुनिया उजड़ गयी और लोग नसीब को कोसते रह गये.
मदद के लिये आगे बढ़े हाथ : अग्निपीड़ितों की दशा देख स्थानीय लोगों के हाथ सहायता के लिए आगे आने लगे. स्थानीय विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, तो पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ सहनी ने रात्रि में रौशनी का व्यवस्था करते हुए खाने पीने का सामान उपलब्ध कराने की बात कही. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद और राजद जिला महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों का एक दल ताजपुर बाजार से अग्निपीड़ितों के लिए आवश्यक सामान इक्ट्ठा कर उसका वितरण करेंगे. मुखिया पति प्रवीण कुमार ने अग्निपीड़ितों के लिए वस्त्र और अनाज देने की बात कही. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा चूंकि यह घटना गैस सिलिंडर के विस्फोट से हुआ है. उस कंपनी से बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें