समस्तीपुर : शहर के नगर भवन परिसर में गुरुवार को नगर परिषद प्रशासन के द्वारा टैक्स वसूली शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता,वार्ड पार्षद राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन शिविर के माध्यम से 52582 रुपये वसूल किये गये. बताते चलें कि नगर परिषद 31 मार्च तक टाउन हॉल परिसर में टैक्स वसूली शिविर लगायेगा. शिविर सुबह 11 से शाम चार बजे तक चलेगा. इसमें होल्डिंग टैक्स तथा अन्य शुल्क की वसूली की जायेगी.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का होल्डिंग टैक्स जमा करने पर विलंब शुल्क व अन्य किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी. उन्होंने टैक्स दरोगा व सभी तहसीलदारों को लक्ष्य का शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया है.