समस्तीपुर : कहते हैं अगर सोच सही हो तो इंसान इतिहास बदल सकता है. भले ही देश में आधुनिकता तेजी से पैर पसार रही हो, मगर लोगों की सोच नहीं बदल रही. नप क्षेत्र में आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां आधे लोग खुले में शौच जा रहे हैं. जागरूकता के अभाव में शौचालय […]
समस्तीपुर : कहते हैं अगर सोच सही हो तो इंसान इतिहास बदल सकता है. भले ही देश में आधुनिकता तेजी से पैर पसार रही हो, मगर लोगों की सोच नहीं बदल रही. नप क्षेत्र में आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां आधे लोग खुले में शौच जा रहे हैं. जागरूकता के अभाव में शौचालय का निर्माण नहीं करा रहे और शहर को इस बुराई से मुक्ति नहीं मिल पा रही है.
अब इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद क्षेत्र को 31 मार्च तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में निजी व सार्वजनिक शौचालय बनाने का काम भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया. इस संबंध में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के कुल 13 वार्डों का चयन कर खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.
जानकारी के मुताबिक, नप क्षेत्र के 1061 परिवार शौचालय विहीन है. इनमें से 652 परिवार के पास जमीन उपलब्ध है, जहां शौचालय का निर्माण हो सके. नप प्रशासन की मानें, तो 652 में से 476 परिवारों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करा लिया है. अन्य बचे परिवारों को माह के अंत तक निर्माण प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया गया है.
नप क्षेत्र के 1061 परिवार शौचालय विहीन, मार्च तक खुले में शौच से मुक्त बनाने का दिया लक्ष्य
शौचालय निर्माण में जमीन की कमी आ रही आड़े
नप को ओडीएफ करने में जमीन की कमी भी आड़े आ रही है. यहां के दर्जनों परिवार के पास शौचालय बनवाने के लिए जमीन ही नहीं है. वे किसी प्रकार परिवार के साथ एक कमरे में ही रहते हैं. ऐसे में शौचालय कहां बनायें. नप क्षेत्र के 409 परिवारों के पास शौचालय का निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. इस समस्या को दूर करने के वास्ते इन परिवारों के लिए सामुदायिक शौचालयों के स्थान पर मोबाइल टॉयलेट लगाये जायेंगे. शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण नगर विकास विभाग ने यह निर्देश दिया है. नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहा कि नप क्षेत्र के मालगोदाम चौक, चीनी मिल चौक व मगरदही घाट रोड में मोबाइल टॉयलेट लगाये जायेंगे. नप अध्यक्ष ने बताया कि 3,5,6,8,9 व 12 वार्ड को इस माह के अंत तक खुले में शौच से मुक्त बना दिया जायेगा.