समस्तीपुर : केंद्र की मोदी सरकार अकलियत के बाद अब दलितों को निशाना बनाने में लगी है. इसके लिए संघी संगठनों को सरकार ने उत्पात मचाने के लिए खुली छूट दे रखी है. यह बातें जिला कार्यालय में भाकपा माले के राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दलितों के आयोजन पर संघी हमला इसका सबूत है. देश मेें फासीवाद ताकतों ने लोकतंत्र व संविधान को अपने मुट्ठी में ले लिया है. भाजपा संघी नेता एकबोट की गिरफ्तारी की जगह जिग्नेश व उमर खलिद को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है. यूपी के चंद्रशेखर आजाद जैसे दलित युवा नेता को रासुका में बंद कर दिया गया.
भाकपा माले दलितों पर बढ़ते हमले व चासवास की बेदखली के खिलाफ देश व्यापी प्रतिरोध मार्च बिहार के जिलों में आयोजित करेगी. इसके तहत 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व पीएम व सीएम पुतला दहन किया जायेगा. इसमें राशन केरोसिन में आधार कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जायेगा. पार्टी का 10 वां अधिवेशन 23-28 मार्च को पंजाब के मनसा में होगा. इसकी तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर जिला सचिव उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, जीवछ पासवान, अमित कुमार, फूल बाबू सिंह, राम कुमार आदि मौजूद थे.