28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशेवर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित यूको बैंक से हुई 49 लाख रुपये लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि घटना को जिला के अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर किसी पेशेवर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती […]

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित यूको बैंक से हुई 49 लाख रुपये लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि घटना को जिला के अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर किसी पेशेवर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. वैसे अब तक तफ्तीश की दिशा को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस यह मान कर चल रही है कि किसी पेशेवर गैंग से जुड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

क्योंकि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने जिस तरह से बैंककर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों के साथ व्यवहार किया है उससे प्रतीत हो रहा है कि उनकी मंशा लूट की थी. शायद इसीलिए विरोध दर्ज कराने वाले बैंक के कर्मचारियों पर वे बार बार हथियार तान तो जरूर रहे थे लेकिन उससे एक भी फायरिंग नहीं की. इसकी जगह अपराधियों ने लात घूसे ही बरसाये. ग्राहकों को भी खौफजदा कर उन्होंने शातिराना अंदाज में अपने मंसूबे को आराम से पूरा कर चलते बने.

देसी कट्टा से लैस थे अपराधी
लूट के बाद जब पुलिस सजग हुई और बैंक के कर्मचारियों से अलग अलग पूछताछ की तो पता चला कि अपराधी के पास कोई भारी या फिर आधुनिक हथियार नहीं थे. सूत्र बताते हैं कि पुलिसिया छानबीन के क्रम में जब बैंककर्मियों को पुलिस वालों ने अपना पिस्टल व सिक्सर दिखा कर हथियार की पहचान कराने की कोशिश की तो कर्मियों ने उस तरह के हथियार नहीं होने की जानकारी दी. कर्मियों ने पुलिस वाले को हथियार का जो नयन नक्शा बताया है उससे साफ जाहिर हो रहा था कि अपराधी देसी कट्टा से ही लैस थे. यही एक बात है कि अपराधियों के पेशेवर होने की बात एकबारगी हजम नहीं हो पा रही है. बावजूद इसके पुलिस दोनों ही दिशा में काम कर रही है.
संदेह के आधार पर तीन हिरासत में: इस बीच पुलिस ने शंका के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ये कौन लोग हैं इसकी जानकारी पुलिस किसी को नहीं दे रही है. लेकिन पुलिस मान रही है कि इस सीढ़ी के माध्यम से उन्हें उन अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.
सुरक्षा को सचेत
नहीं हुआ बैंक
घटना के अगले दिन शुक्रवार को यूको बैंक में काम काज सामान्य रूप से किया गया. न तो गार्ड की व्यवस्था की गयी है और न कोई अहतियान कदम ही उठाये गये हैं. कर्मचारी अन्य दिनों की भांति ही अपने काम में जुटे रहे हैं. यहां पहुंचने पर यह पता भी नहीं चल पा रहा था कि गुरुवार की सुबह इसी बैंक में 49 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये थे. जिसके बाद से पूरा पुलिस महकमा बेचैनी से उन अपराधियों की खोज में जुटा है जिन्होंने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष एक नयी चुनौती पेश कर दी है.
कई जिलों में खाक
छान रही पुलिस
लूट कांड का उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा गठित एसआइटी कई जिलों में रवाना हो गयी है. एक टीम बांका जिला गयी है, जबकि दूसरी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का जत्था सीमावर्ती जिला वैशाली, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी अपना जाल बिछा रहा है. हालांकि अब तक इसमें पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
बाजार का कैमरा खंगाल रही पुलिस
एएसपी संतोष कुमार और सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद जिला मुख्यालय में यूको बैंक समेत इसके आसपास की गलियों और बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों के आगे लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. पुलिस की कोशिश चल रही है कि कम से कम इस बात का पता लगाया जा सके कि घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधियों का जत्था बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम बिहारी वाली गली से होकर बांध पर चढ़ा तो इसके बाद वे किस दिशा में भागे. इसमें अब तक क्या कुछ सफलता हाथ लगी है इसका खुलासा तो नहीं किया जा रहा है. हां, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह जितवारपुर के आसपास अपनी नजरें अवश्य जमा रखें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें