समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास मिले एयर बैग से पुलिस ने 12 बोर का एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया हेै. पकड़े गये युवकों को पहचान कल्याणपुर थाना के मिर्जापुर निवासी रितिक कुमार और आरएनएआर काॅलेज रोड निवासी दिव्यांशु कुमार के रूप में की गयी है.
बताया गया है कि एसपी को किसी ने सूचना दी थी कि शहर के ताजपुर रोड स्थित एक निजी कोचिंग के प्रबंधक को मारने की योजना है. एसपी के निर्देश पर अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने कोचिंग के आसपास निगाह रखनी शुरू की. इसी क्रम में दो युवक एयर बैग टांगे पैदल कोचिंग की तरफ जाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो बैग में देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है.