रोसड़ा : आखिरकार प्रेमी जोड़े के प्यार की जीत हुई. परिवार वालों की लाख आरजू विनती से भी जब संग जीने मरने की कसम निभाने का रास्ता नहीं बना तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर शादी रचाने पहुंच गयी. प्रेमी के घर चले घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद गांव वालों की भीड़ भी वहां जमा हो गयी. प्रेमी व प्रेमिका के मुंह से निकले प्रेम की दास्तां को सुनकर गांव वाले व लड़का पक्ष के लोगों ने दोनों को शादी की इजाजत दे दिया. यहां तक कि गांव वालों ने मौजूद रह गांव के मंदिर में दोनों की शादी रचवा दिया. लेकिन, यह शादी प्रेमिका के घर वालों को नागवार गुजरा.
Advertisement
प्यार की हुई जीत, प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचायी शादी
रोसड़ा : आखिरकार प्रेमी जोड़े के प्यार की जीत हुई. परिवार वालों की लाख आरजू विनती से भी जब संग जीने मरने की कसम निभाने का रास्ता नहीं बना तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर शादी रचाने पहुंच गयी. प्रेमी के घर चले घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद गांव वालों की भीड़ भी वहां […]
ग्रामीणों के सामने प्रेमिका लड़की के मायके वालों की एक न चली. बताया गया कि प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही पूरी तौर पर बालिग थे. मामला थाने के हरिपुर गांव का है. हुआ यूं कि हरिपुर गांव के उमेश पासवान का पुत्र सुमन कुमार (24 वर्ष) कौशल विकास केंद्र पर हुनर सीखने जाता था. उसी केंद्र पर जाखर धर्मपुर गांव के प्रवेश सदा की पुत्री अर्चना कुमारी (21 वर्ष) भी सीखने आती थी. कौशल विकास केंद्र में हुनर सीखने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. प्रेम दीवानी लड़की शुक्रवार को घर से भागकर लड़के के घर हरिपुर
पहुंच गयी.
प्रेमिका को घर आया देख प्रेमी लड़का सकपका गया. लड़की स्वयं लड़के के माता पिता से मिलकर सारी बातें बतायीं. बावजूद लड़का के माता पिता उसे बहु के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए. इसी बीच चल रहे हाइ वोल्टेज ड्रामे को देखने ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. हकीकत व प्रेमी प्रेमिका के इजहार ए मोहब्बत को देखते हुए गांववाले ने लड़का के माता-पिता पर दबाव बनाकर सहमति से दोनों की शादी गांव के ही मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न करवा दिया.
इधर, लड़की के घरवालों को जब इस शादी का पता चला, तो वे लड़का के घर पहुंचकर शादी का विरोध करने लगे. दोनों के बालिग रहने वह लड़का पक्ष की रजामंदी के चलते लड़की पक्ष के लोग चुप रह गये. शादी के वक्त मौजूद वर वधू पक्ष के लोगों व ग्रामीणों ने परिणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल को आशीर्वाद दिया. इस अजीबोगरीब प्रेम विवाह की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है.
वर पक्ष व गांव के लोग बने गवाह
प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने रखा शादी का प्रस्ताव
दो टीमें बनीं, बिंदुवार मिले टास्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement