जिले के 20 प्रखंडों में करीब 590 चौकीदार और दफादार हैं तैनात
Advertisement
शराब बिक्री की सूचना छिपाई तो नपेंगे चौकीदार व दफादार
जिले के 20 प्रखंडों में करीब 590 चौकीदार और दफादार हैं तैनात समस्तीपुर : गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने डीएम व पुलिस कप्तानों को अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चौकीदारों और दफादारों की जिम्मेदारी और भी सख्ती से तय करने को कहा है. सरकार के अपर सचिव रंजन कुमार सिन्हा […]
समस्तीपुर : गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने डीएम व पुलिस कप्तानों को अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चौकीदारों और दफादारों की जिम्मेदारी और भी सख्ती से तय करने को कहा है. सरकार के अपर सचिव रंजन कुमार सिन्हा ने जारी पत्र में कहा है कि इलाके में शराब की अवैध बिक्री, भंडारण, व्यवसाय तथा उपभोग की जानकारी चौकीदार, दफादार और वरीय दफादार को मिले तो वे इसकी सूचना तत्काल संबंधित थानों और ओपी इंचार्ज को दें. यदि वे लोग इस सूचना को छिपाते हैं तो उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी.
डीएम प्रणव कुमार का कहना है कि चौकीदार संवर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारित करने में महत्वपूर्ण योगदान देते है. अब इनका दायित्व है कि शराबंदी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने में अपना पूर्ण योगदान ईमानदारी के साथ दें. बताते चले कि जिले के 20 प्रखंडों में करीब 590 चौकीदार और दफादार तैनात हैं.
नुकसान के बारे में बताया जायेगा
पुलिस-प्रशासन के सहयोग से अगर इन इलाकों में छापेमारी होती है तो वे एक-दो दिनों के भीतर ही दोबारा नये सिरे से शराब की बिक्री करना शुरू कर देते हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे लोगों को समझाने के लिए इन इलाकों में शराबबंदी कानून के प्रावधानों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही शराब से होने वाले नुकसान के बारे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. ऐसे इलाकों को चिह्नित करने का काम शुरू है. जल्द ही सामाजिक संगठनों की ओर से इस आबादी विशेष वाले इलाकों में जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement