21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार प्रचारकों ने संभाली कमान

दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी में ताबड़तोड़ सभाएं की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष के पास न विचार है, न उम्मीदवार. वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने राजद को निशाने पर लिया और कहा, हम घर-घर बिजली पहुंचाने की बात कर रहे हैं. वह लालटेन […]

दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी में ताबड़तोड़ सभाएं की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष के पास न विचार है, न उम्मीदवार. वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने राजद को निशाने पर लिया और कहा, हम घर-घर बिजली पहुंचाने की बात कर रहे हैं. वह लालटेन लेकर घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को महंगाई व भ्रष्टाचार का जनक बताया और कहा, आम जनता की कमर टूट चुकी है. लोग कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहते हैं. भाजपा पर कहा, हम घर-घर लाभ व समृद्धि पहुंचाने की बात कर रहे हैं. वहीं, भाजपा वाले एक व्यक्ति के नाम को घर-घर पहुंचाना चाहते हैं. भाजपा ने विवादित मुद्दे के साथ ही विवादित व्यक्ति को आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपनों की चिंता करते हैं, हमें 10 करोड़ बिहारी जनता की फिक्र है.

मुख्यमंत्री ने देश की समाजिक स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, देश सैन्य शक्ति से नहीं, अंदरूनी एकता से मजबूत होता है. कितनी सेना है, कितने टैंक हैं, कितने वायुयान हैं, कितनी मिसाइलें हैं, इससे भी बड़ी बात है कि देश में कितनी अंदरूनी एकता है. देश इससे ही मजबूत होता है. हम तनाव पैदा करने वाली राजनीति नहीं करते, बल्कि हमने तो तनाव मिटाने का कार्य किया है. देश में आज भावनाओं को भड़का कर बांटने की राजनीति चल रही है. कुछ लोग हैं जो अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. आपको इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, हमारा देश विविधता से भरा है. हम एक -दूसरे का सम्मान करेंगे तभी आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अफवाह मास्टर हैं ये लोग. अभी कहा जा रहा है कि यह दिल्ली का चुनाव है. इसमें आपकी क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि बिहार को आज विशेष दर्जे की जरूरत है. विशेष दर्जा मिलेगा तो कल-कारखाने लगेंगे. रोजगार के अवसर पैदा होंगे. हमारे युवाओं को नौकरी मिलेगी. इसके लिए केंद्र पर दबाव बनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने पिछले आठ सालों में किये गये कार्यो का हवाला देते हुए कहा कि मैं आज अपने काम की मजदूरी मांगने आया हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ लोग जाति गोलबंदी पर वोट मांगते हैं, लेकिन मैं सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रहा हूं. लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, जब जदयू ने भाजपा को छोड़ा तो उन्होंने उसका दामन थाम लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें