22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुणा रसलपुर में भूमि विवाद को ले दो गुटों में हिंसक झड़प, होमगार्ड जवान समेत दो घायल

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर गांव में गुरुवार की शाम में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हैं. दोनों का इलाज सरायरंजन पीएचसी में जारी है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रभु राय ने […]

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर गांव में गुरुवार की शाम में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हैं. दोनों का इलाज सरायरंजन पीएचसी में जारी है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रभु राय ने सरायरंजन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वह सात नवंबर को बेटी के यहां पगड़ा गये थे. फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई के घर पर गांव के ही हजारी राय अपने परिवार के साथ पहुंचकर लूटपाट व मारपीट कर रहे हैं.

इसमें नथुनी राय घायल हो गये. जान मोहम्मदपुर के पास पहुंचते ही पूर्व से घात लगाये हाजारी राय के पुत्र रंजीत राय ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह भी घायल हो गये. रंजीत राय को आरोपित भी किया है. नथुनी राय ने भी थाना में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है हजारी राय समेत उसके घर की महिला भी नथुनी राय के घर पर आकर प्रभु राय के बारे में पूछताछ करने लगे.

जानकारी देने में असर्मथ होने के कारण ये लोग उसके घर में घुस कर मारपीट करने लगे. दरवाजे पर लगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरायरंजन पुलिस को सूचना मिली कि नथुनी राय के घर पर जमीनी विवाद को लेकर लूटपाट हो रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर माहौल को शांत करने लगी. इस दौरान उपद्रव मचा रहे हजारी राय समेत चार लोगों को पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच उसके घर की महिलाएं आरोपितों को छोड़ाने के लिए पुलिस बल पर पीछे से पथराव शुरू कर दिया. इसमें होमगार्ड के जवान नागेश्वर पासवान जख्मी हो गये. महिला पुलिस बल के सहयोग से आरोपित धर्मशिला देवी, पिंकी देवी, राजमति देवी, प्रिंयका देवी एवं हजारी राय समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. चार आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस द्वारा भी इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को सभी को समस्तीपुर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें