आक्रोश. अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे टेंपो चालक
Advertisement
समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम
आक्रोश. अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे टेंपो चालक थाने पर रखा गया ऑटो संचालकों का पक्ष आश्वासन के बाद चालकों ने वापस लिया आंदोलन कल्याणपुर : वीरसिंहपुर चौक के पास मंगलवार को टेंपो चालकों ने समस्तीपुर घाट व कल्याणपुर टेंपो स्टैंड में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को […]
थाने पर रखा गया ऑटो संचालकों का पक्ष
आश्वासन के बाद चालकों ने वापस लिया आंदोलन
कल्याणपुर : वीरसिंहपुर चौक के पास मंगलवार को टेंपो चालकों ने समस्तीपुर घाट व कल्याणपुर टेंपो स्टैंड में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. टेंपो चालकों का यह भी आरोप है कि पूर्व में भी इसकी शिकायत कल्याणपुर थाने व एसडीएम से की गयी. बावजूद इसके स्टैंड संचालक लगातार अवैध वसूली कर रहे हैं. निर्धारित दर चार रुपये ही है. लेकिन, जबरन स्टैंड संचालक 30 रुपये प्रति खेप के हिसाब से वसूली कर रहे हैं. इससे टेंपो चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसका विरोध करने वाले टेंपो चालकों से स्टैंड के संचालक मारपीट भी करते है.
मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. टेंपो चालकों की ओर से जिला पार्षद विनोद पासवान व वीरसिंहपुर के सरपंच जितेंद्र कुमार ने पक्ष रख कर अविलंब इसका निराकरण करने का अनुरोध कल्याणपुर थाना प्रभारी से किया. थानाध्यक्ष अमजद अली ने सीइओ प्रवीण कुमार सिन्हा की सहमति से दो दिन बाद इसकी जांच करने की बात कही. वहीं जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद टेंपो चालकों ने जाम समाप्त किया. इस दौरान जाम के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी भी झेलनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement