28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गैंग ने वृद्ध से एक लाख रुपये उड़ाये

पूसा : वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर पुल के समीप गुरुवार को तीन अज्ञात उचक्कों ने वृद्ध से एक लाख रुपये उड़ा लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार उचक्के ताजपुर की ओर भाग निकले. घटना के संबंध में बताया गया है कि ठहरा गोपालपुर निवासी अजबलाल दास ने वैनी पीएनबी शाखा से […]

पूसा : वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर पुल के समीप गुरुवार को तीन अज्ञात उचक्कों ने वृद्ध से एक लाख रुपये उड़ा लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार उचक्के ताजपुर की ओर भाग निकले. घटना के संबंध में बताया गया है कि ठहरा गोपालपुर निवासी अजबलाल दास ने वैनी पीएनबी शाखा से अपने दामाद को पैसा देने के लिए एक लाख रुपये निकले थे. घर लौटने के क्रम में गोपालपुर पुल पार करने के दौरान पूसा की ओर से दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें चाचाजी बोलकर हालचाल जानने के लिए रोक लिया.

साइकिल से उतर कर जब तक वह कुछ पूछते वैनी बाजार की ओर से अज्ञात बाइक सवार आकर वहां रुक खड़ा हो गया. तीनों अपराधी आपस में वृद्ध से बात करने लगे. नोटबंदी में जाली नोट का खूब इस्तेमाल होने की बात कह कर हाथ की सफाई दिखाते हुए झोला से रुपये निकाल लिये. झोला व पासबुक वृद्ध के हाथ में थमाते हुए तीनों एक साथ वैनी बाजार होते हुए ताजपुर की तरफ भाग निकले. ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान का कहना है कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें