समस्तीपुर : पर्व को लेकर नक्सली के साथ आतंकी हमले की भी आशंका जतायी गई है. इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हाइ अलर्ट जारी है. पूर्व मध्य रेल आरपीएफ आइजी रवींद्र वर्मा ने अलर्ट के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल को रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) की एक कंपनी दी है. यह कंपनी सोमवार को मौर्य एक्सप्रेस से समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.
Advertisement
आरपीएसएफ की एक कंपनी कल मंडल पहुंचेगी
समस्तीपुर : पर्व को लेकर नक्सली के साथ आतंकी हमले की भी आशंका जतायी गई है. इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हाइ अलर्ट जारी है. पूर्व मध्य रेल आरपीएफ आइजी रवींद्र वर्मा ने अलर्ट के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल को रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) की एक कंपनी दी है. यह कंपनी सोमवार को मौर्य […]
यहां से टीम को मंडल के स्टेशनों पर जरुरत के अनुसार भेजा जायेगा. हेडक्वार्टर कमांडेंट व्यास मुनि सिंह ने बताया कि कंपनी में 112 आरपीएसएफ के जवान होंगे. इसमें से 35 को सहरसा में, 30 दरभंगा में भेजने का प्लान है. बाकि जवान फिलहाल समस्तीपुर में ही रहेंगे. वहीं जरुरत पड़ने पर जवानों को मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी भेजा जायेगा. कमांडेंट ने बताया कि हाइअलर्ट को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सभी पोस्ट प्रभारी को इसके लिये जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. खासकर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. जिससे कि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. वहीं पर्व को लेकर आपराधिक घटनाएं भी बढ़ जाती है. इसे लेकर विशेष टीम ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रही है. वहीं इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है.
नक्सली के साथ आतंकी हमले की भी है आशंका
समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी
आरपीएसएफ की एक कंपनी मंडल को मिली है. इससे सुरक्षा व्यवस्था तो मजबूत होगी ही. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने में काफी सहूलियत होगी.
रविंद्र कुमार जैन, डीआरएम, समस्तीपुर रेलमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement