हादसा. खानपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गये थे दो युवक
Advertisement
36 घंटे बाद मिला सुजीत का शव
हादसा. खानपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गये थे दो युवक खानपुर : थाना क्षेत्र के पीरखपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर कल मूर्ति विसर्जन से पहले स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से दो युवक डूब गये थे. 36 घंटे बीत जाने के बाद मंगलवार की शाम प्रशासन […]
खानपुर : थाना क्षेत्र के पीरखपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर कल मूर्ति विसर्जन से पहले स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से दो युवक डूब गये थे.
36 घंटे बीत जाने के बाद मंगलवार की शाम प्रशासन ने मृत सुजीत का शव बरामद कर लिया है. हालांकि, एक शव का अब भी पता नहीं चल सका है.इससे आहत ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंगलवार की सुबह समस्तीपुर-बहेड़ी मुख्य पथ को इलमासनगर पेट्रोल पंप के निकट करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत व सदर इंस्पेक्टर प्रियव्रत कुमार व सीओ हेमंत कुमार दास स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम कर रहे लोगों को समझा कर वापस भेजा. बता दें कि खानपुर उतरी पंचायत के निवासी गन्नू महतो के 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार व शिवजी साह के 16 वर्षीय पुत्र सुजीत साह नदी में डूब गये थे. घटना के कुछ क्षण बाद ही प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी.
लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी लाश नदी से नहीं निकाल पायी है. इधर, खानपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक के परिवार वालों एवं पड़ोसियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि मृतक अनिल कुमार दो भाइयों में छोटा भाई था. सुजीत साह अपने तीन भाई में सबसे छोटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement