23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 कार्टन शराब बरामद

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर चकसिकंदर चौर स्थित चिमनी के समीप से पिकअप वैन पर लदी 30 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस वैन व एक बाइक भी मौके से जब्त की है. पिकअप चालक सह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. चालक चकसिकंदर गांव का ब्रजेश कुमार है. थानाध्यक्ष मनोज […]

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर चकसिकंदर चौर स्थित चिमनी के समीप से पिकअप वैन पर लदी 30 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस वैन व एक बाइक भी मौके से जब्त की है. पिकअप चालक सह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. चालक चकसिकंदर गांव का ब्रजेश कुमार है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी ने पूछताछ के दौरान बाइक छोड़कर फरार हुए दो अन्य कारोबारियों की पहचान भी बतायी है. इसमें से एक चकसिकंदर गांव के ही भोला राय एवं चकपहाड़ गांव का चंदन गिरि है. चंदन गिरि मुख्य कारोबारी है.उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास शुरू कर दिया गया है.
जब्त हुई शराब में रॉयल स्टैग 750 मिली के 28 कार्टन व रॉयल चैलेंज 750 मिली के दो कार्टन में कुल 360 बोतल शामिल हैं. इनमें 210 लीटर शराब थे जिन्हें क्षेत्र में बेचने के लिए लाया गया था. लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही कारोबारी को शराब की इस खेप के साथ दबोच लिया.
थानाध्यक्ष का कहना है कि गिरफ्तार वैन चालक सह कारोबारी से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कारोबार का लिंक कहां से जुड़ा है. क्षेत्र के और कौन-कौन से लोग इस कारोबार में सक्रिय हैं. इनकी जड़ों को खोद कर समाप्त किया जा सके. कयास लगाया जा रहा है कि कारोबारी की मंशा दुर्गा पूजा के मौके पर शराब की इस खेप को क्षेत्र में खपाने की रही होगी. हालांकि, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गयी. इसके कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें