समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकीज चौक स्थित एक मॉल में सामान खरीदने गये ग्राहक का लैपटॉप गायब हो गया. इसके बाद ग्राहक ने जमकर मॉल में हंगामा किया. इसको लेकर थोड़ी देर के लिये ताजपुर रोड को जाम भी किया गया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों गुट को शांत कराया. इस संबंध में मॉल प्रबंधक व ग्राहक की ओर से नगर थाना में आवेदन दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर निवासी मिथिलेश कुमार बुधवार की सुबह उक्त दुकान में सामान खरीदने गये थे. ग्राहक का कहना है कि सुरक्षा कर्मी के पास टोकन लेकर अपना बैग छोड़ दिया. जब वापस बैग लेने पहुंचे, तो बैग में से लैपटॉप गायब था. मॉल प्रबंधक बासो कुंदन ने भी नगर पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बैग में कोई लैपटॉप नहीं था और सीसीटीवी फुटेज से भी इसका खुलासा हुआ है. प्रबंधक ने ग्राहक पर मॉल में बेवजह हंगामा करने का भी आरोप लगाया है.