समस्तीपुर : अगले 72 घंटे के दौरान उत्तर बिहार में अधिकतर स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल भी तैरते रहेंगे. यह आकलन है डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र का. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने एक अक्तूबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा है कि इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में बादल देखे जा सकते हैं. 28-29 सितंबर के दौरान अनेकों स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन चार से सात किलो मीटर प्रति घंटे की गति से मुख्यत: पुरवा हवा चलने की संभावना है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक सुझाव जारी किये हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि उचांस खेतों में तोरी के लिए खेत की तैयारी के साथ-साथ बुआई करने के लिए मौसम अनुकूल है. मटर, राजमा, मेथी, लहसुन, धनियां, राई व सूर्यमुखी फसलों के समय से बुआई के लिए खेतों की तैयारी करें.