Advertisement
रेलवे की सुरक्षा हाइ अलर्ट मोड में
समस्तीपुर : समस्तीपुर डिविजन में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे सभी ट्रेनें पंजाब व हरियाणा की ओर जाने वाली हैं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के अनुयायियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर डिविजन में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे सभी ट्रेनें पंजाब व हरियाणा की ओर जाने वाली हैं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के अनुयायियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों को कोई नुकसान न हो तथा यात्रियों की जान की सुरक्षा के लिए एवं तोड़फोड़ न हो उसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. स्टेशनों की स्थिति एवं वहां पहुंचने वाली भीड़ का फीडबैक भी रेल कंट्रोल रूम द्वारा लिया जा रहा है.
सभी स्टेशनों पर तैनात एसएस और डिप्टी एसएस को निर्देश जारी कर दिये गए हैं कि वे स्टेशन पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था होती देखें तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें ताकि यात्रियों व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा सकें. डिविजन के सभी स्टेशनों पर ट्रेनों में संदिग्धों की जांच शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है. सबसे ज्यादा सतर्कता दिल्ली की ओर जाने एवं वहां से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को लेकर की जा रही है. ऐसे यात्री जो कि डेरा समर्थक हो सकते हैं उन पर भी नजर रखी जा रही है.
आज यें ट्रेनें रहेंगी रद्द : सोमवार को 19602 न्यू जलपाईगुडी से उदयपुर एक्सप्रेस, 15655 कामख्या कटरा एक्सप्रेस, जबकि अमृतसर से सहरसा के लिए 15532 जनसाधारण, 12204 गरीबरथ, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
सतर्कता के चलते ट्रेनें रद्द, स्थिति सुधरने का इंतजार
पंजाब व हरियाणा की विधि व्यवस्था ले अलर्ट जारी
समस्तीपुर रेल मंडल में पंजाब व हरियाणा की विधि व्यवस्था को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. अनहोनी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है. वहीं इंटेलीजेन्स की भी मदद ली जा रही है.
विजय प्रकाश पंडित, आरपीएफ कमांडेंट , समस्तीपुर रेल मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement