मगरदही पीएसएस . अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय से कर रहे विमर्श
Advertisement
जल्द शुरू होगी बिजली आपूर्ति
मगरदही पीएसएस . अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय से कर रहे विमर्श समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए बनाये गये नवनिर्मित मगरदही पावर सब स्टेशन से अब जल्द ही बिजली दी जायेगी. विद्युत कंपनी के आपूर्ति संभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय से विमर्श […]
समस्तीपुर : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए बनाये गये नवनिर्मित मगरदही पावर सब स्टेशन से अब जल्द ही बिजली दी जायेगी. विद्युत कंपनी के आपूर्ति संभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय से विमर्श कर रही. बता दें कि यह प्रोजेक्ट के अधीन है, लेकिन प्रोजेक्ट के द्वारा इस पीएसएस को चालू करने से संबंधित गतिविधियों को देखते हुए अब आपूर्ति संभाग खुद इसे अपने जिम्मे लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
फिलवक्त शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के लिए तीन फीडरों में विभक्त किया गया है. टाउन वन फीडर को जितवारपुर व टाउन टू व थ्री को बिजली मोहनपुर पावर सब स्टेशन से दी जा रही है. गरमी के दिनों में अधिक लोड पड़ते ही इन दोनों पावर सब स्टेशनों में लगे ट्रांसफॉर्मर उमस के कारण गर्म हो जाते हैं. बिजली आपूर्ति ठप कर रोटेशन पर फीडरों को बिजली देने का काम शुरू किया जाता है. ब्रेक डाउन की समस्या से भी विद्युत कंपनी को अवगत होना पड़ता है.
इन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से ही इस पावर सब स्टेशन के निर्माण का फैसला लिया गया था, लेकिन विद्युत कंपनी ने ए टू जेड कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इस वजह से मगरदही पावर सब स्टेशन का काम अधर में अटक गया है. नवनिर्मित मगरदही पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति के लिए दो दस एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे. जब कंपनी के अभियंताओं ने नो लोड पर 33 केवीए से उक्त दोनों ट्रांसफॉर्मर को चार्ज किया, तो एक ट्रांसफॉर्मर तकनीकी रूप से खराब पाया गया. विद्युत कंपनी के अभियंता तो खुले तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. दबी जुबां यह भी कहने से नहीं कतरा रहे हैं कि ट्रांसफॉर्मर रखे रखे खराब हो गया है.
सारी फीडर में दी गयी आपूर्ति : बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद से सारी फीडर में ठप हुई बिजली आपूर्ति को चालू की गयी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास फीडर के 80 फीसदी भागों में बिजली बहाल की गयी. पेट्रोलिंग के बाद करीब 4.30 बजे पूरे सारी फीडर को बिजली दी गयी. उन्होंने बताया कि लगातार फीडर को बिजली दी जा रही है. बता दें कि 11 केवीए तार बूढ़ी गंडक नदी में सट जाने के कारण आपूर्ति ठप कर दी
गयी थी. तीन दिनों के बाद अब उक्त फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी गयी.
कल्याणपुर प्रखंड में डीएम के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने राहत शिविरों में तीन कूड़ेदान लगाया है. इस संबंध में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों के लिए लगाये गये राहत कैंप में तीन कूड़ेदान लगाये गये हैं. जटमलपुर महादेव मंदिर के पास, मलकौली व नामापुर में चल रहे राहत कैंप में इसे लगाया गया है, ताकि कैंप में गंदगी इधर-उधर नहीं फैल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement