कामयाबी. आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे थे अपराधी
Advertisement
देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
कामयाबी. आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे थे अपराधी खानपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के शाहपुर बांध पर रविवार की रात देसी पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान एक अपराधी ने अपनी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूरतपुर […]
खानपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के शाहपुर बांध पर रविवार की रात देसी पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान एक अपराधी ने अपनी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूरतपुर छतौना गांव निवासी मोती लाल सहनी के पुत्र रवींद्र सहनी के रूप में बतायी. वहीं दूसरा सीमावर्ती वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत दुलौउ गांव निवासी राज कुमार सहनी के पुत्र संजय सहनी के रूप में अपनी पहचान बतायी है.
गिरफ्तार अपराधियों ने कई जिलों में हुई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. दोनों अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आये थे. थाना परिसर में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो अपराधी खानपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुसे हैं. तत्काल उन्होंने गश्ती दल में शामिल एएसआइ मंजर आलम व बीएमपी जवान के सहयोग से बूढ़ी गंडक नदी बांध की घेराबंदी शुरू कर दी. बांध से गुजरने वाले वाहनों की जांच का सख्त निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान ही शाहपुर बांध पर बीआर 01 एयू 7328 नंबर की बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही समस्तीपुर की ओर भागने लगे. शंका होने पर पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया. कुछ ही दूरी पर दोनों बाइक सवार को पुलिस ने दबोच लिया. जांच के क्रम में अपराधियों के पास से आग्नेयास्त्र व कारतूस जब्त किये गये. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि सीमावर्ती वैशाली जिला के जंदाहा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत कई अन्य जिलों में हुई कई घटनाओं को उन्होंने बारीकी से अंजाम दिया है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इनसे मिले सुराग के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement